सूरत देश में पांचवां रेलवे स्टेशन, जहां यात्री सबसे ज्यादा ऑनलाइन खाना मंगा रहे, भोपाल तीसरे स्थान पर: IRCTC की स्टडी

सूरत देश में पांचवां रेलवे स्टेशन, जहां यात्री सबसे ज्यादा ऑनलाइन खाना मंगा रहे, भोपाल तीसरे स्थान पर: IRCTC की स्टडी

प्रेषित समय :18:21:06 PM / Mon, Mar 21st, 2022

नई दिल्ली. सूरत रेलवे स्टेशन देश का ऐसा पांचवां स्टेशन है, जहां सबसे ज्यादा यात्री खाना खाते हैं. आईआरसीटीसी के अनुसार मील सप्लाई के मामले में सूरत रेलवे स्टेशन देशभर में पांचवें नंबर पर है. पहले नंबर पर मध्य प्रदेश का इटारसी रेलवे स्टेशन है.

दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र का नागपुर स्टेशन है, जहां पर हर महीने 17 हजार मील सप्लाई होता है. उसके बाद तीसरे नंबर पर भोपाल रेलवे स्टेशन है, जहां 16 हजार और चौथे नंबर पर विजयवाड़ा स्टेशन है, जहां हर माह 15800 मील सप्लाई होता है. पांचवे नंबर के सूरत स्टेशन पर हर माह 14800 मील सप्लाई होता है.

इसलिए दिल्ली-मुंबई जैसे स्टेशन पीछे

मील सप्लाई के मामले में छठे नंबर पर भुसावल रेलवे स्टेशन है, जहां पर हर महीने करीब 12200 लोग ऑनलाइन मील ऑर्डर करते हैं. उसके बाद रतलाम 12000, बड़ौदा 11700, झांसी 11400 का नंबर आता है. 11000 मील के साथ अहमदाबाद दसवें नंबर पर है. रेलवे की स्टडी के अनुसार दिल्ली-मुंबई जैसे स्टेशनों से ज्यादातर ट्रेनें या तो शुरू या खत्म होती हैं. जबकि जहां से ट्रेन गुजरती हैं, वहां ज्यादा ऑर्डर मिलते हैं.

सूरत रेलवे स्टेशन पर रोज 250 ट्रेनों का हॉल्ट, 1 लाख यात्रियों की आवाजाही

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े रेलवे स्टेशन टॉप-5 में भी नहीं हैं. नंबर वन इटारसी में देश के सभी हिस्सों में जाने वाली ट्रेनों का हॉल्ट होता है. सूरत में रोज 250 ट्रेनों का हॉल्ट होता है. यहां से रोज एक लाख यात्री आवाजाही करते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिलासपुर: रेलवे के स्टोर में लगी भीषण आग, करोड़ों का समान जलकर नष्ट, दमकल की टीम भी देर से पहुंची

रेलवे के निजीकरण का कोई इरादा नहीं, भर्ती, वंदेभारत ट्रेन और बुलेट ट्रेन में तेजी : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

पश्चिम बंगाल के NJP रेलवे स्टेशन से 7 रोहिंग्या गिरफ्तार, दिल्ली जाने की बना रहे थे योजना

रेलवे के उडऩ दस्ते ने सघन जांच में ट्रेन से कूद कर भागते और बर्थ में लेटे नो सौ यात्रियों को पकड़ा

रेलमंत्री ने लोकसभा में कहा- रेलवे नियमित अंतराल पर कर रहा भर्ती, विशेष भर्ती अभियान की जरूरत नहीं

Leave a Reply