रेलवे के उडऩ दस्ते ने सघन जांच में ट्रेन से कूद कर भागते और बर्थ में लेटे नो सौ यात्रियों को पकड़ा

रेलवे के उडऩ दस्ते ने सघन जांच में ट्रेन से कूद कर भागते और बर्थ में लेटे नो सौ यात्रियों को पकड़ा

प्रेषित समय :20:03:10 PM / Wed, Mar 16th, 2022

जबलपुर. पमरे के जबलपुर स्टेशन से पिपरिया स्टेशन के बीच रेलवे के उडऩ दस्ते के टिकट निरीक्षकों ने आज 16 मार्च बुधवार को एक दर्जन यात्री गाडिय़ों में सघन टिकट जांच अभियान चलाकर 900 यात्रियों को अनियमित  टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा. रेलवे को सूचना मिल रही थी कि जबलपुर स्टेशन से अनेक यात्री सुपरफास्ट ट्रेनों में जो कि नरसिंहपुर में नहीं रुकती है, उस पर बैठकर अपनी यात्रा कर रहे हैं. इस स्रोत सूचना के आधार पर रेलवे ने आज की इस जांच में ऐसी सभी गाडिय़ों को नरसिंहपुर में अचानक रोककर उसमें उडऩ दस्ते से जांच कराई, जिससे कि बड़ी संख्या में यात्री पकड़ में आए अचानक गाड़ी के रुकने से मैंने टिकट यात्री कूदकर भागने भी लगे थे जिन्हें निरीक्षकों के दल ने घेर कर पकड़ा और उनसे जुर्माना वसूल किया.

मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिन भर चली इस टिकट जांच में 900 यात्रियों को पकड़कर उनसे राशि 06 लाख 55 हजार रुपए  बतौर जुर्माना वसूल की गई. आज सुबह से गोरखपुर मुंबई एक्सप्रेस, महामाया एक्सप्रेस, बागमती एक्सप्रेस, पुणे पटना एक्सप्रेस तथा कुर्ला बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को जबलपुर से पिपरिया के बीच उडऩ दस्ते के उमेश मिश्रा, अजय कुमार राय, एसके श्रीवास्तव, आर एस भुल्लर, एसके भारती, एसके सिंह, आशीष गर्ग तथा शैलेश तिवारी आदि ने नरसिंहपुर पिपरिया स्टेशनों पर रोक कर छापामार शैली में अनियमित टिकट धारियों को पकड़ा. इस कार्यवाही से एक ही दिन में यह एक रिकॉर्ड वसूली मंडल में की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में छात्राओं के हॉस्टल में घुसे तीन छात्र, मामला दबाने में जुटा रहा छात्रावास प्रबंधन

जबलपुर के बरेला में बलवा, हथियारबंद बदमाशों ने मचाया कोहराम, घर में घुसकर तोडफ़ोड़, हमला, 9 घायल

जबलपुर में थानाप्रभारी के खिलाफ भड़का आक्रोश, सोनकर समाज ने कहा जातिगत रुप से अपमानित किया जा रहा है

Leave a Reply