भोपाल. महंगाई की आग में अब दूध ने पेट्रोल का काम किया है. सांची मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन ने दूध की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है. अब एक लीटर दूध की कीमत 57 रुपये हो गई है. यदि इसे प्रतिशत में मापा जाए तो यह 8त्न की सीधी बढ़ोतरी है. बढ़ी हुई कीमतें आज, सोमवार, से लागू हो चुकी हैं. इससे पहले मदर डेयरी और अमूल भी अपने दाम बढ़ा चुके हैं.
भोपाल दुग्ध संघ की ओर से शनिवार को जारी किए गए बयान में कहा गया कि 21 मार्च की सुबह से नई दरें लागू हो जाएंगी. संघ ने हालांकि ये भी कहा था कि जिन ग्राहकों ने 16 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए अग्रिम भुगतान किया है, उन्हें 16 अप्रैल से नई कीमतों पर दूध खरीदना होगा.
इस तरह से बढ़ी हैं कीमतें
यदि आप पहले आधा लीटर दूध का गोल्ड पैक लेते थे तो आपको 27 रुपये चुकाने होते थे, लेकिन इसी पैक के लिए अब आपको 29 रुपये देने होंगे. इसी तरह, इसी वैरायटी के दूध के एक लीटर पैक के लिए पहले 53 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन आज से आपको 4 रुपये अतिरक्त देने होंगे, मतलब 57 रुपये. स्टैंडर्ड मिल्क (शक्ति) का आधा लीटर पैकेट पहले 25 रुपये का था, जोकि अब 27 रुपये का हो गया है.
टोन्ड मिल्क (ताजा) और डबल टोन्ड मिल्क (स्मार्ट) के रेट की बात करें तो इसके आधा लीटर पैकेट के लिए अब क्रमश: 24 और 22 रुपये चुकाने होंगे. सांची ब्रांड के दूध के भाव आज से इंदौर समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी लागू हो चुके हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा
मध्य प्रदेश के कई शहरों में शिव मंदिरों में नंदी को दूध और जल पिलाने उमड़ रहे लोग
अमूल के बाद पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने भी बढ़ाए दूध के दाम
अमूल ने पूरे देश में दूध के दाम बढ़ाए, 1 मार्च से 2 रुपए लीटर महंगा हुआ मिल्क
Leave a Reply