हरभजन सिंह, राधव चड्ढा और संदीप पाठक जाएंगे राज्यसभा, आम आदमी पार्टी ने लगाई मुहर

हरभजन सिंह, राधव चड्ढा और संदीप पाठक जाएंगे राज्यसभा, आम आदमी पार्टी ने लगाई मुहर

प्रेषित समय :11:39:29 AM / Mon, Mar 21st, 2022

नई दिल्ली. आखिरकार आम आदमी पार्टी ने क्रिकेटर हरभजन सिंह, संदीप पाठक और राघव चड्ढा का नाम राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में कंफर्म कर दिया है. आज पंजाब की 5 राज्यसभा सीटों के  लिए नामांकन की आखिरी तारीख है. हालांकि इन पांच सीटों के लिए एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल, क्रिकेटर हरभजन सिंह, राघव चड्ढा, संदीप पाठक और अमन अरोड़ा के नामों की चर्ची पहले से थी.

संदीप पाठक की बात करें, तो उन्होंने पंजाब में पार्टी की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने तीन साल तक लगातार पंजाब में रहकर बूथ लेवल तक संगठन बनाया है. वह आईआईटी में फिजिक्स के जाने माने प्रोफेसर हैं. उन्हें आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान का करीबी माना जाता है. क्रिकेटर हरभजन सिंह को भी AAP राज्यसभा भेजने का मूड बना चुकी है.

वहीं आज पंजाब की 5 राज्यसभा सीटों के लिए आखिरी दिन है, पंजाब में 31 मार्च को राज्यसभा के लिए चुनाव होना है, 5 सांसदों का कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हो रहा है. ऐसी भी खबर है कि अशोक मित्तल भी पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं. आम आदमी पार्टी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. वह लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर हैं. मित्तल शिक्षा के क्षेत्र में अपने काम और समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं. आप ने इस साल हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में राज्यसभा की खाली सीटों पर भी इसी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है.

इससे एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब में नवनियुक्त मंत्रियों से स्पष्ट शब्दों में प्रदर्शन करने या हटाए जाने के लिए तैयार रहने को कहा था. केजरीवाल ने कहा कि जो विधायक मंत्री नहीं बनाए जाने से नाखुश हैं, उन्हें राज्य की प्रगति के लिए व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को पीछे छोड़ने की जरूरत है. केजरीवाल ने कहा कि वह एक बड़े भाई की तरह उनका मार्गदर्शन करेंगे, जबकि सभी विधायकों को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में एक मजबूत टीम के रूप में ईमानदारी से काम करना होगा.

केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद लिए गए फैसलों के लिए मान की सराहना भी की. उन्होंने कहा, मान साहब हर मंत्री को काम के सिलसिले में लक्ष्य देंगे। उन्हें चौबीसों घंटे काम करना होगा. पंजाब में नयी सरकार के गठन के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पार्टी विधायकों को अपने पहले संबोधन में आप प्रमुख ने कहा, अगर आपके (मंत्रियों) लक्ष्य पूरे नहीं हुए, तो जनता कहेगी कि इस मंत्री को बदलो, दूसरे मंत्री को लाओ…काम किया जाना है और मान साहब जो भी लक्ष्य देंगे, उसे पूरा करना होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आप ने निकाला विजय जुलूस, भगवंत मान संग केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेक

भगवंत मान पंजाब सीएम पद की शपथ 16 को लेंगे, दिल्ली में केजरीवाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

MCD चुनाव टालने पर भड़के अरविंद केजरीवाल, बोले- आप की लोकप्रियता से घबराई बीजेपी

कांग्रेस में नया बवाल: प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा के करीबी को राज्यसभा भेजने पर छिड़ी रार

बजट सत्र से पहले राज्यसभा में आचार संहिता लागू, सभापति वेंकैया नायडू ने दिए निर्देश

Leave a Reply