MCD चुनाव टालने पर भड़के अरविंद केजरीवाल, बोले- आप की लोकप्रियता से घबराई बीजेपी

MCD चुनाव टालने पर भड़के अरविंद केजरीवाल, बोले- आप की लोकप्रियता से घबराई बीजेपी

प्रेषित समय :13:05:27 PM / Fri, Mar 11th, 2022

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव टालने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि बीजेपी आप की लोकप्रियता से घबरा गई है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनावों को टालने की मांग की.

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनावों की तारीखों का ऐलान अंतिम वक्त में टालने को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा, 9 तारीख को दिल्ली चुनाव आयोग ने एक प्रेस इनविटेशन भेजा कि आज शाम 5 बजे MCD चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. केंद्र सरकार ने 4 बजे चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी कि हम दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक नगर निगम बनाने जा रहे हैं. चुनाव की घोषणा ना की जाए.

उन्होंने कहा, अगर हम चुनाव आयोग पर दबाव डालकर चुनाव रद्द कराते हैं, इससे चुनाव आयोग कमजोर होता है और देश कमजोर होता है. मेरी प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन है कि चुनाव रद्द मत कराइए. लोग कह रहे हैं कि MCD को एक करना तो बहाना है, मकसद चुनाव टालने का है. भाजपा को लग रहा था कि अगर दिल्ली में अभी चुनाव होगा तो आम आदमी पार्टी की लहर है, भाजपा चुनाव हार जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब चुनाव: मुसीबत में फंसे अरविंद केजरीवाल, EC का नियम तोड़ने पर दर्ज होगा केस, अकाली दल ने की थी शिकायत

दिल्ली-पंजाब-राजस्थान में बढ़ रहा न्यूनतम तापमान, उत्तर भारत के इन राज्यों में हो सकती है बारिश

चुनाव खत्‍म होते ही बढ़े सीएनजी के रेट, दिल्ली-एनसीआर में बड़ा इजाफा, इन शहरों में भी बढ़ी कीमत

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के काफिले पर हुआ हमला, आप ने लगाया बीजेपी पर हमला कराने का आरोप

जबलपुर की शांतिबाई का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेगे सम्मान

Leave a Reply