प्रश्न :- यदि किसी परिवार में सन्तान उत्पन्न नही हो रहे हैं तो कौन सा वास्तु दोष होता है*
और इन दोष के निराकरण के लिए क्या उपाय करना चाहिए ?
*उत्तर :-वास्तु शास्त्र के अनुसार
घर के अंदर सन्तान इशान कोण ,उत्तर और पूर्व दिशा से प्रवेश करता है .
इसलिए जब भी इशान कोण ,पूर्व और उत्तर दिशा में दोष होगा तब तब घर में सन्तान को समस्या का सामना करना पड़ेगा या सन्तान होने में बाधा उत्पन्न होगा.
*ईशान कोण के प्रमुख दोष है :
ईशान ,पूर्व और उत्तर दिशा में
(1) सेप्टिक टेंक का होना
(2) शौचालय का होना
(3) किचन का होना
(4) सीडी का होना
(5) ओवर हेड टेंक का होना
(6) इशान कोण भारी होना
(7) इशान कोण बंद हो
(8 ) इशान कोण सबसे ऊँचा हो गया हो
(9) इशान कोण में ऊँचा कोई निर्माण कार्य हो गया हो
(10) ईशान कोण में ट्रांसफार्मर ,मीटर या जनरेटर लगा हो .
(11) ईशान कोण का हिस्सा निर्माण में कटा हुवा हो .
(12) ईशान कोण में कबाड़ और कचरे रखे हों .
आपके निवास में सन्तान सम्बन्धित कोई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हो तो उस दोष का तुरन्त निराकरण करें :-
1) अगर ईशान कोण में उपरोक्त कोई भी दोष हो तो इस कोण के स्वामी ग्रह गुरु यन्त्र की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा करके करें .
2) अगर पूर्व दिशा में उपरोक्त कोई भी दोष हो तो इस कोण के स्वामी ग्रह सूर्य यन्त्र की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा करके करें .
3) अगर उत्तर दिशा में उपरोक्त कोई भी दोष हो तो इस कोण के स्वामी ग्रह बुध यन्त्र की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा करके करें .
4) ईशान कोण का तत्व जल होता है इसलिए जब भी ईशान कोण में कोई भी दोष हो तो जल तत्व से भी उपाय करना उचित होता है .
5) पूर्व दिशा का तत्व जल होता है इसलिए जब भी पूर्व दिशा में कोई भी दोष हो तो जल तत्व से भी उपाय करना उचित होता है .
6) उत्तर दिशा का तत्व जल होता है इसलिए जब भी उत्तर दिशा में कोई भी दोष हो तो जल तत्व से भी उपाय करना उचित होता है .
7) पेड़ पौधे सकारात्मक ऊर्जा के सबसे बड़े स्त्रोत माने जाते हैं इसलिए उपरोक्त सभी दोष के निराकरण के लिए दोष स्थल के आस पास अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे गमलों में रखकर दोषों का निराकरण करना उचित फल देता है .
Astro nirmal
वास्तु शास्त्र के अनुसार कनेर के पौधे को घर के आंगन में लगाना चाहिए
किराये के घर में रहते हैं तो जरूर आजमाएं ये वास्तु उपाय, दूर होगी घर से हर बुरी ऊर्जा
वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए बाथरूम का रंग कैसा होना चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार खाली दीवार की ओर बैठने से लाभ को जानें
Leave a Reply