वास्तु दोष को दूर करने के लिए लगाए जाने वाले पौधे. शास्त्रों में वृक्षों को संतान रूप में माना गया है अतः वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है.
तुलसी को तो सर्वश्रेष्ठ माना ही गया है. घर की पूर्व दिशा में हमें बरगद का पेड़ लगाना चाहिए. यह वट वृक्ष हमारे सभी कामनाओं की पूर्ति करता है और बेरोजगारी जैसी समस्या को भी दूर करता है और.व्यापार में वृद्धि होती है. पश्चिम दिशा में पीपल का वृक्ष लगाना चाहिए ,इससे प्रेत बाधा में मुक्ति मिलती है और घर की नकारात्मकता दूर होती है. उत्तर दिशा में पाकड़ का वृक्ष लगाने से घर की स्त्रियों के मध्य आपसी प्रेम बढ़ता है और परिवार में सुख शांति रहती है. दक्षिण दिशा में गूलर का वृक्ष लगाने से परिवार में अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता धन में बरकत भी होती रहती है. घर के पास हमेशा शुभ वृक्ष जैसे
नागकेसर अशोक मौलसिरी चंपा अनार पिपली सुपारी केतकी अर्जुन कमल मालती केला नारियल चमेली इत्यादि लगाना चाहिए.
*AsroBhaarti
8770385809
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वास्तु शास्त्र में आज जानिए ताजे गुलाब की पंखुड़ियों के बारे में
वास्तु शास्त्र के अनुसार सूंड ऊपर उठाए हुए हाथी के जोड़े की प्रतिमा लगानी चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सफेद रंग के घोड़ों की मूर्ति या तस्वीर रखना बेहतर
Leave a Reply