हेमिल्टन. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में 110 रन से जीत दर्ज की. हेमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन बनाए जिससे बांग्लादेश को जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य मिला. निगार सुल्ताना की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम 40.3 ओवर में 119 रन ही बना सकी.
230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. सबसे ज्यादा रन सलमा खातून ने बनाए जिन्होंने 35 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 32 रन का योगदान दिया. उन्होंने लता मंडल (24) के साथ छठे विकेट के लिए 40 रन भी जोड़े. लता ने 46 गेंद खेलीं और 2 चौकों की मदद से 24 रन बनाए. उनके अलावा ओपनर मुर्शीदा खातून (19), ऋतु मोनी (16) और जहांआरा आलम (11*) ही दहाई के आंकड़े को छू सकीं. भारत के लिए स्नेह राणा ने 30 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्राकर ने 2-2 विकेट झटके. पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
इससे पहले भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उसके 3 विकेट मात्र 5 गेंदों के भीतर गिर गए. टीम इंडिया ने 14.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 74 रन बना लिए थे. इसी टीम स्कोर पर फिर 3 विकेट गिरे. नाहिदा अख्तर ने स्मृति मंधाना (30) को फरगाना के हाथों कैच कराया. अगले ओवर में फिर ऋतु मोनी ने लगातार गेंदों पर 2 विकेट झटक लिए. ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली वर्मा स्टंप आउट हो गईं. वह 42 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. उन्होंने 42 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. अगली गेंद पर कप्तान मिताली राज (0) को फहीमा खातून ने लपक लिया, जिससे टीम का स्कोर 3 विकेट पर 74 रन हो गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Women's World Cup 2022: वर्ल्ड कप का आगाज कल से, आठ टीमें शामिल
U19 वर्ल्ड कप 2022 की चैंपियन बनी टीम इंडिया, इंग्लैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराया
वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर भारतीय टीम टी20 में बनीं नंबर 1, इस टीम से छीनी कुर्सी
आईसीसी टेस्ट रेंकिंग में जडेजा बने नंबर 1 ऑलराउंडर, रैंकिंग्स में भारतीय खिलाडिय़ों का दबदबा
आईसीसी की साल 2021 की पुरुष टेस्ट टीम का ऐलान, यह दिग्गज बना कप्तान
Leave a Reply