देहरादून. पुष्कर धामी की कैबिनेट ने 23 मार्च की दोपहर भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की. धामी कैबिनेट में कौन मंत्री बनने जा रहा है, उन नामों का खुलासा तो हुआ ही, साथ ही पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे दिग्गजों की मौजूदगी में धामी और उनके मंत्रिमंडल ने शपथ ली. पिछली भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके सतपाल महाराज और धनसिंह रावत ने शपथ ग्रहण की, तो कुछ नये चेहरों के साथ ही युवा चेहरे के तौर सौरभ बहुगुणा ने भी शपथ ली.लगातार दूसरी भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर धामी ने अपनी कैबिनेट के 8 चेहरों के साथ बुधवार को शपथ ग्रहण की.
धामी कैबिनेट 2.0 में जिन चेहरों का शुमार हुआ है, उनमें सतपाल महाराज और धनसिंह रावत जैसे अनुभवी दिग्गजों के नाम शामिल हैं, तो इनके अलावा, बागेश्वर से लगातार चार बार विधायक बनने वाले चंदन राम दास भी शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर हैं. उन्हें कैबिनेट में कौन सा विभाग मिलेगा, इसे लेकर अटकलें शुरू हो रही हैं. दलित समुदाय से आने वाले दास ने न्यूज़18 के साथ बातचीत में कहा कि वह अपनी भूमिका के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बताया जा रहा है कि धामी की नयी टीम में युवाओं और अनुभवियों का संतुलन बनाया गया है. शपथ लेने के क्रमानुसार धामी कैबिनेट के मंत्रियों के नाम देखिए.
एक नजऱ में देखिए मंत्रियों के नाम
- सतपाल महाराज, चौबट्टाखाल विधायक
- प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश विधायक
- गणेश जोशी, मसूरी विधायक
- धन सिंह रावत, श्रीनगर विधायक
- सुबोध उनियाल, नरेंद्रनगर विधायक
- रेखा आर्या, सोमेश्वर विधायक
- चंदन राम दास, बागेश्वर विधायक
- सौरभ बहुगुणा, सितारगंज विधायक
ऋतु खंडूड़ी बनाई जाएंगी स्पीकर
शपथ ग्रहण समारोह संपन्न के साथ ही बड़ी खबर यह है कि ऋतु खंडूड़ी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है. खंडूड़ी पहली महिला होंगी, जो उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष बनेंगी. सूत्रों के हवाले से यह खबर शपथ ग्रहण समारोह से कुछ ही पहले आई, हालांकि खंडूड़ी ने बुधवार दोपहर के कार्यक्रम में शपथ ग्रहण नहीं की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोजः छोटे उत्तराखंड का बड़ा प्रश्न- कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
उत्तराखंड: होली के बाद होगा नए CM का ऐलान, 20 मार्च को होगा शपथ ग्रहण
उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बन सकते हैं मुख्यमंत्री!
उत्तराखंड के रुझानों में BJP को बहुमत, हरीश रावत लालकुआंं सीट से पिछड़े
Leave a Reply