पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाली महिला रुचि मुंशी की जबलपुर की अनमोल होटल में संदिब्ध हालात में मौत हो गई, रुचि की मौत की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस के अनुसार राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी वैभव मुंशी की 6 मई 2007 में रुचि मुंशी के साथ शादी हुई थी, वे बिजनेस के सिलसिले में जबलपुर आते जाते रहे, 21 मार्च को वैभव अपनी पत्नी रुचि को भी जबलपुर लेकर आ गए, वैभव यहां पर नेपियर टाउन में अनमोल होटल के कमरा नम्बर 112 में रुके रहे, वैभव ने अपना काम निपटाया और पत्नी रुचि को लेकर भेड़ाघाट घूमने के लिए चले गए, भेड़ाघाट सहित शहर के अन्य स्थानों में वैभव अपनी पत्नी रुचि के साथ घूमते फिरते रहे, 23 मार्च को देर रात 3 बजे बजे के लगभग रुचि उठकर बैठ गई और पति से कहा कि बहुत गर्मी लग रही है, वैभव कुछ समझ पाते, इससे पहले ही रुचि पलंग से गिर गई, वैभव घबरा गए, उन्होने होटल स्टाफ की मदद से रुचि को तत्काल जबलपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टर ने जांच के बाद रुचि को मृत घोषित कर दिया, पत्नी रुचि की मौत की खबर से पति वैभव स्तब्ध रह गए, वे कुछ समझ नहीं पाए कि आखिर क्या हुआ है, खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया, वहीं वैभव की सूचना पर इंदौर से परिजन जबलपुर के लिए रवाना हो गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंदौर में होलिका दहन पर डांस करते हुए युवक ने अपने सीने में चाकू घोंपा, मौत
इंदौर में 24 घंटे खुले रहेंगे होटल- रेस्त्रां, बसें भी चलेगी, लोगों को मिलेगी राहत
एमपी के हुसैन टेकरी में इंदौर की महिला को पति ने मारा चाकू, दो बच्चों की संदिग्ध मौत
मध्य प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक 8 मार्च को इंदौर में, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल
Leave a Reply