जबलपुर. एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा कंपनी में कार्यरत कार्मिकों को सातवें वेतनमान में 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए हैं. जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में कार्मिकों को वर्तमान में मूल वेतन पर 1 मार्च 2022 से (भुगतान अप्रैल 2022) 11 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देय होगा. कार्मिकों को 1 मार्च 2022 से कुल 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.
इसके अलावा मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 23 मार्च 2022 को जारी आदेश के परिप्रेक्ष्य में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के अधीनस्थ समस्त कार्यालयों का कार्य दिवस 30 जून तक सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित किया गया है.
कंपनी के आदेशानुसार इन कार्य दिवस में कार्यालयीन समय प्रातः: 10 से सायं 6 बजे तक रहेगा. पूर्व में यह आदेश 31 मार्च 2022 तक प्रभावशील था, जिसे 30 जून 2022 तक बढ़ाया गया है. पावर मैनेजमेंट कंपनी ने इस संबंध में गुरुवार 24 मार्च को आदेश जारी कर दिए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ऊर्जा मंत्री की अनदेखी से नाराज एमपी के बिजली कर्मियों ने दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी
MPPMCL ने जारी किये कार्मिकों को 8 प्रतिशत डीए देने के आदेश, बिजली कर्मियों ने स्थगित किया आंदोलन
ग्वालियर में उपभोक्ता और बिजली कर्मियों बीच मारपीट, उपभोक्ता का आरोप एई ने लाठियों से पिटवाया
एमपी में अब बिजली कर्मियों ने दी 10 मई से हड़ताल की चेतावनी, सरकार से रखी ये मांग
Leave a Reply