नई दिल्ली. भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में ओआईसी बैठक में दिए बयानों पर गुरुवार को कहा कि भारत के बारे में जो संदर्भ दिया गया, वो झूठ पर आधारित है. साथ ही कहा कि बैठक में अपनाए गए बयान और संकल्प एक निकाय के रूप में इस्लामी सहयोग संगठन की अप्रासंगिकता और इसके जोड़तोड़ के रूप में पाकिस्तान की भूमिका दोनों को प्रदर्शित करते हैं. इससे पहले जम्मू कश्मीर पर इस्लामिक सहयोग संगठन संपर्क समूह ने बुधवार को कहा था कि कश्मीर मुद्दे के हल के बिना दक्षिण एशिया में स्थाई शांति संभव नहीं है.
समूह इस्लामाबाद में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की परिषद के 48वें सत्र से इतर मिला और कार्यक्रम की अध्यक्षता ओआईसी के महासचिव एच ब्राहिम ताहा ने की. भारत ने मुस्लिम बहुल देशों के इस संगठन को पूर्व में ये कहते हुए चेतावनी दी थी कि आईओसी जैसे निकायों को गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए. ओआईसी संपर्क समूह ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरूप कश्मीर विवाद के उचित समाधान के बिना दक्षिण एशिया में स्थाई शांति संभव नहीं है.
वहीं इससे पहले भारत ने पाकिस्तान में हुई इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के जम्मू कश्मीर पर दिए गए बयानों को अनावश्यक बताते हुए खारिज कर दिया. साथ ही भारत ने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र से जुड़े मामले पूरी तरह से देश के आंतरिक मामले हैं. ओआईसी की बैठक में वांग द्वारा जम्मू कश्मीर का जिक्र किए जाने के संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम उद्घाटन सत्र में भाषण के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी द्वारा भारत का अनावश्यक जिक्र किए जाने को खारिज करते हैं.
बागची ने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर से जुड़े मामले पूरी तरह से भारत के आंतरिक मामले हैं. उन्होंने कहा कि चीन सहित अन्य देशों को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें समझना चाहिए कि भारत उनके आंतरिक मामलों पर सार्वजनिक रूप से विचार व्यक्त करने से परहेज करता है. वांग के बयानों के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बागची जवाब दे रहे थे. वांग ने बैठक में कहा कि कश्मीर पर हमने आज फिर से अपने इस्लामिक मित्रों की बातें सुनी. चीन भी यही उम्मीद साझा करता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूक्रेन में गोलीबारी के दौरान एक भारतीय छात्र की मौत: विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने सरकार ने बनाया खास प्लान, विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
यूक्रेन से भारतीयों को निकालने पर अभी कोई फैसला नहीं, विदेश मंत्रालय ने किया साफ
यूक्रेन संकट को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने तैयार किया कंट्रोल रूम, जारी हुए हेल्पलाइन नंबर
Leave a Reply