चंडीगढ़. पंजाब में अब एक विधायक को एक ही बार पेंशन मिलेगी, चाहे वह कितनी ही बार चुनाव जीता हो. शुक्रवार को ष्टरू भगवंत मान ने यह जानकारी दी. मान ने कहा कि जब विधायक सेवा के नाम पर राजनीति में आते हैं तो फिर लाखों की पेंशन देना जायज नहीं है. मान ने कहा कि विधायक ही नहीं, बल्कि उनके परिवारों को मिल रही पेंशन को भी रिवाइज किया जाएगा. मान ने कहा कि आने वाले दिनों में इसके बारे में विस्तृत जानकारी दे दी जाएगी.
आप सरकार के इस फैसले से सबसे बड़ा झटका कांग्रेस और अकाली दल को लगा है. प्रकाश सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा राजिंदर कौर भट्ठल समेत अकाली दल और कांग्रेसी दिग्गजों को लगा है, जिन्हें कई बार विधायक रहने की वजह से लाखों रुपये की पेंशन मिल रही थी.
सवा 5 लाख तक मिल रही पेंशन
सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमारे रूरु्र हाथ जोड़कर लोगों से वोट मांगते हैं. कई राज नहीं सेवा की बात कहते हैं. हैरानी की बात यह है कि बहुत से रूरु्र को हारने के बाद साढ़े 3 लाख से सवा 5 लाख तक पेंशन मिलती है. खजाने पर करोड़ों रुपयों का बोझ पड़ता है. कई ऐसे हैं, जो सांसद और विधायक दोनों की पेंशन ले रहे हैं. अब एमएलए चाहे 2 बार जीते या 7 बार, उसे पेंशन सिर्फ एक ही टर्म की मिलेगी. इसके साथ ही पेंशन से जो करोड़ों रुपया बचेगा, उसे लोगों की भलाई पर खर्च किया जाएगा. कई विधायकों की फैमिली पेंशन भी बहुत ज्यादा है, उसे भी कम किया जा रहा है.
पंजाब में सबसे ज्यादा पेंशन पूर्व सीएम को
पंजाब में सबसे ज्यादा पेंशन 5 बार सीएम रह चुके प्रकाश सिंह बादल की बनती है. उन्हें करीब पौने 6 लाख की पेंशन मिलनी थी. हालांकि, उन्होंने कुछ दिन पहले ही पेंशन लेने से इन्कार कर दिया. उनके अलावा 6 बार विधायक रहीं पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्ठल, लाल सिंह, पूर्व मंत्री सरवण सिंह फिल्लौर को 3.25 लाख, 5 बार विधायक रहे बलविंदर सिंह भूंदड़ और सुखदेव ढींढसा को सवा 2 लाख रुपए पेंशन मिलती है. इनको बतौर राज्यसभा सदस्य अलग से वेतन, पेंशन भत्ते भी मिलते हैं. इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव हारे हैं तो उन्हें भी लाखों की पेंशन मिलनी थी.
3 लाख करोड़ का कर्जदार पंजाब
पंजाब पर करीब 3 लाख करोड़ का कर्जा है. गुरूवार को दिल्ली में क्करू नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद ष्टरू भगवंत मान ने खुद इसे कबूल किया था. पंजाब की वित्तीय हालत को देखते हुए उन्होंने केंद्र से 1 लाख करोड़ का पैकेज भी मांगा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब में 31 मार्च तक लागू हो रहीं ये स्कीम, लड़कियों को मिलेगा फायदा
पंजाब: एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी, सीएम भगवंत मान से करिए भ्रष्टाचार की 9501200200 पर शिकायत
पंजाब: एडहॉक पर रखे 35 हजार कर्मचारी रेगुलर होंगे, कॉन्ट्रैक्ट-आउटसोर्सिंग सिस्टम बंद होगा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर पंजाब में छुट्टी का ऐलान
पंजाब की जीत के बाद आप का बढ़ा हौंसला, नौ राज्यों में पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा
Leave a Reply