पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर शहर के कुख्यात बदमाशों के रसूख पर जिला प्रशासन ने अपनी नजर तिरछी कर दी है, जिला प्रशासन की टीम ने चार बदमाशों द्वारा शासन की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को जमींदोज कर करोड़ों रुपए की जमीन को मुक्त करा दिया. प्रशासन की कार्यवाही से एक बार फिर शहर में हड़कम्प मचा हुआ है. जिन चार बदमाशों के रसूख पर बुल्डोजर चला है उनपर कई अपराधिक मामले दर्ज होकर न्यायालय में पंजीबंद्ध है.
सिंधी केंप में शेखर सोनकर की गोदाम, दुकान गिराई-
बताया गया है कि कुख्यात बदमाश शेखर पिता अशोक सोनकर उम्र 38 वर्ष निवासी जानकीदास मंदिर के पास बाबा टोला थाना हनुमानताल के खिलाफ हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, बमबाजी, आम्र्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के करीब 30 प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है, शेखर सोनकर शासन की 80 लाख रुपए कीमत की करीब दो हजार वर्गफीट जमीन पर अवैध कब्जा कर गोदाम व दुकान का निर्माण कर लिया था, जिला प्रशासन की टीम ने आज दुकान व गोदाम को धराशायी कर दिया, इसके पहले भी शेखर सोनकर कब्जे से जमीन को मुक्त कराया था, इसके बाद फिर उसने कब्जा कर लिया था.
भड़पुरा अधारताल में गोलू यादव के अवैध कब्जे को किया धराशायी-
इसी तरह जितेन्द्र उर्फ गोलू पिता गणेश प्रसाद यादव उम्र 38 वर्ष निवासी भडपुरा सुभाष नगर अधारताल ने भड़पुरा में ही 30 लाख रुपए कीमत की करीब 3 हजार वर्गफीट की शासकीय जमीन पर कब्जा कर दुकान व बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया था, जिसे आज जिला प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया. गोलू यादव के खिलाफ थाना अधारताल में 12 अपराध एवं थाना घमापुर में 4 अपराध अवैध वसूली, बलवा, घर में घुसकर मारपीट, तोडफ़ोड़, आबकारी एक्ट, जुआ के पंजीबद्ध हैं.
रांझी में झलबन बेन के अवैध कब्जे पर किया ध्वस्त-
रांझी के अमन नगर में कुख्यात बदमाश झलकन पिता पच्चीलाल बेन उम्र 58 वर्ष ने 25 लाख् रुपए कीमत की 12 सौ वर्गफीट जमीन पर कब्जा कर 50 लाख रुपए की लागत से दो मंजिला मकान का निर्माण किया था, जिसे आज जिला प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया. झलकन बेन के खिलाफ रांझी में हत्या का प्रयास, मारपीट, तोडफ़ोड़, अवैध वसूली आदि के 8 मामले दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है.
गोरखपुर में बड़कू सोनकर के मकान को किया जमींदोज-
गोरखपुर क्षेत्र के कुख्यात बदमाश बड़कू उर्फ राम पिता जगदेव सोनकर उम्र 38 वर्ष निवासी सेठी नगर पानी की टंकी के पास ने क्षेत्र में ही 75 लाख रुपए कीमत की 3 हजार वर्गफीट शासकीय जमीन पर कब्जा कर दस लाख रुपए की लागत से मकान व बाउंड्रीवाल बनवा ली थी, जिसे आज गिरा दिया गया. जिला प्रशासन की कार्यवाही से इन सभी क्षेत्रों में हड़कम्प मचा रहा. बड़कू सोनकर के खिलाफ हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, बमबाजी, आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट, सट्टा व एनडीपीएस एक्ट के 29 मामले दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply