आईपीएल 2022 का आगाज: सीएसके ने बनाये 131 रन, धोनी ने 38 गेंदों पर लगाया अर्धशतक, केकेआर को जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य

आईपीएल 2022 का आगाज: सीएसके ने बनाये 131 रन, धोनी ने 38 गेंदों पर लगाया अर्धशतक, केकेआर को जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य

प्रेषित समय :22:03:40 PM / Sat, Mar 26th, 2022

मुंबई. आईपीएल का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस बार दोनों ही टीमों के कप्तान नए है. चेन्नई का नेतृत्व रवींद्र जडेजा करेंगे. वहीं कोलकाता की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है. चेन्नई ने 20 ओवर में 131 रन बनाए. 18 ओवर तक टीम का स्कोर 100 रन भी नहीं था. आखिरकार एमएस धोनी ने पारी को संभाला. 38 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर टीम को ठीकठाक स्कोर तक पहुंचाया.

दोनों टीमों की प्लेइंग- 11

कोलकाता नाइट राइडर्स - वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2022 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डुप्लेसी को सौंपी टीम की कमान

आईपीएल 2022 का शेड्यूल जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच होगा पहला मुकाबला

जेसन रॉय ने गुजरात टाइटंस को दिया झटका, आईपीएल 2022 से हटने का लिया फैसला

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन कड़े बायो-बबल में होगा, 10 बातों का रखना होगा ध्यान

आईपीएल 2022: 1214 खिलाडिय़ों का नाम नीलामी के लिए रजिस्टर, 896 इडियन और 318 विदेशी प्लेयर्स ने दर्ज कराए नाम

Leave a Reply