आईपीएल 2022: 1214 खिलाडिय़ों का नाम नीलामी के लिए रजिस्टर, 896 इडियन और 318 विदेशी प्लेयर्स ने दर्ज कराए नाम

आईपीएल 2022: 1214 खिलाडिय़ों का नाम नीलामी के लिए रजिस्टर, 896 इडियन और 318 विदेशी प्लेयर्स ने दर्ज कराए नाम

प्रेषित समय :20:25:09 PM / Sat, Jan 22nd, 2022

नईदिल्ली. इस साल के आईपीएल का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होगा. शनिवार को बीसीसीआई ने 1,214 खिलाडिय़ों की लिस्ट जारी की है. इन खिलाडिय़ों में 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी हैं. दो दिन तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. ऑक्शन में 270 कैप्ड प्लेयर, 903 अनकैप्ड प्लेयर और 41 एसोसिएट देशों के खिलाडिय़ों को रजिस्टर किया गया है.

इस बार टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे. वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने अपना नाम ऑक्शन में नहीं दिया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, इंग्लैंड के सैम करन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जो रूट, क्रिस वोक्स ने भी ऑक्शन में अपना नाम शामिल नहीं करवाया है. हर एक फ्रेंचाइजी अगर अपने स्कवाड में 25 खिलाडिय़ों को रखती है, तो ऑक्शन में 217 खिलाडिय़ों को खरीदा जाएगा. इनमें 70 विदेशी प्लेयर्स के नाम होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि सभी टीमें अपने खिलाडिय़ों का कोटा पूरा करेंगी. ऐसे में बहुत हद तक संभावना है कि ऑक्शन में 200 से ज्यादा खिलाडिय़ों के नाम पर बोली लगेगी.

2 करोड़ की बेस प्राइस में 17 भारतीय खिलाड़ी और 32 विदेशी खिलाड़ी

मेगा ऑक्शन के लिए जारी की गई 2 करोड़ की बेस प्राइस की लिस्ट में 49 खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में 17 भारतीय हैं, जबकि 32 विदेशी खिलाड़ी हैं. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन के अलावा, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, इशान किशन, सुरेश रैना के नाम इस लिस्ट में हैं. वहीं, विदेशी खिलाडिय़ों में डेविड वार्नर, कगिसो रबाडा, ड्वेन ब्रावो के अलावा पैट कमिंस, एडम जंपा, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मार्क वुड, ट्रेंट बोल्ट और फाफ डु प्लेसी जैसे बड़े नाम हैं. फ्रेंचाइजियों द्वारा शॉर्टलिस्ट किए नामों पर 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली मेगा ऑक्शन में बोली लगाई जाएगी.

33 खिलाडिय़ों को किया गया रीटेन

आईपीएल 2022 के लिए 33 खिलाडिय़ों को रीटेन किया गया है. 8 टीमों ने 27 खिलाडिय़ों को रीटेन किया है. वहीं, 2 नई आईपीएल टीमों ने 6 खिलाडिय़ों को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. केएल राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा है. इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी 2018 से 2021 के सीजन तक 17 करोड़ ही मिलते थे. लखनऊ ने केएल को अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है. साल 2018 के बाद आईपीएल का पहला बड़ा ऑक्शन होने जा रहा है. आईपीएल 2018 के मेगा ऑक्शन में कुल 8 टीमें थी. इस बार 10 टीमें ऑक्शन में हिस्सा लेंगी. 10 टीमों ने मिलकर 33 खिलाडिय़ों पर कुल 338 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल के मेगा ऑक्शन इस तारीख से होगी, बीसीसीआई ने बताया 2 दिन तक चलेगी नीलामी

टाटा ग्रुप होगा आईपीएल का नया टाइटल स्पांसर, चीनी कंपनी वीवो की विदाई

सेलेक्टर्स का संदेश- टीम इंडिया में जगह बनानी है तो घरेलू टूर्नामेंट में नहीं आईपीएल में करना होगा प्रदर्शन

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन 12 व 13 फरवरी को बेंगलुरु में

उसेन बोल्ट की नजरें अब क्रिकेट करियर पर, खेलना चाहते हैं आईपीएल

आईपीएल में रिटेन हुए खिलाडिय़ों की सूची आई सामने, धोनी, कोहली, रोहित और बुमराह अपनी टीम के साथ बने रहेंगे

Leave a Reply