एमपी के इंदौर के बाल सुधार गृह से भागे बाल कैदी, गार्ड को मार-मार के किया अधमरा

एमपी के इंदौर के बाल सुधार गृह से भागे बाल कैदी, गार्ड को मार-मार के किया अधमरा

प्रेषित समय :09:03:18 AM / Tue, Mar 29th, 2022
इंदौर. इंदौर के हीरानगर इलाके में स्थित विशेष गृह इकाई बाल सुधार गृह से भागे सात बाल अपचारियों का अब तक पता नहीं चल पाया है. भागने से पहले सभी ने चौकीदार और गार्ड की पिटाई की. गार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है. इन बाल अपचारियों ने कमरे में पानी नहीं होने का बहाना बनाकर गेट खुलवाया था और फिर मेन गेट का ताला तोड़कर फरार हो गए. बाल इकाई गृह की सूचना पर हीरानगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बाल अपचारियों को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू कर दी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. यह सनसनीखेज घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है. एक अपचारी ने चौकीदार सचदेव से कमरे में पानी खत्म होने की बात कही थी. इनकी बात मानकर सचदेव ने गेट खोल दिया. तभी अंदर से घात लगाए बैठे बाकी अपचारी बाहर निकल आए सभी ने मिलकर सचदेव की पिटाई कर दी. उसे बंधक बना लिया, शोर सुनकर गार्ड अब्दुल वहां पहुंचा, तो बाल अपचारियों ने उस पर भी हमला कर दिया, अब्दुल को घायल कर सभी सातों अपचारी मौके से फरार हो गए. भागने वाले सभी बाल अपचारी 18 से 21 वर्ष के उम्र के हैं. ये सभी भिंड, ग्वालियर, उज्जैन और भोपाल के हैं. सभी पर गंभीर मामले दर्ज हैं. इन पर कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन हैं. पुलिस ने इन शहरों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है. बहरहाल 20 घण्टे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है. कोई अहम सुराग नहीं मिल सका है. इससे पहले भी यहां से कई बाल अपचारी फरार हो चुके हैं. उसके बावजूद बाल सुधार गृह में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं हैं. कभी खिड़की तोड़कर तो कई बार सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर ये भाग चुके हैं. बाल सुधार गृह से मिली शिकायत के बाद हीरा नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के इंदौर में रंगपंचमी पर निकली गेर, 5 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए, कम्प्रेसर मशीनों से उड़ा रंग-गुलाल

एमपी के हुसैन टेकरी में इंदौर की महिला को पति ने मारा चाकू, दो बच्चों की संदिग्ध मौत

मध्य प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक 8 मार्च को इंदौर में, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल

एमपी: इस कलेक्टर के बिगड़े बोल, लेडी इंजीनियर से बोले- व्यापमं से फर्जी नौकरी लगी है क्या? इसे 10 जूते लगाओ

एमपी के सतना में घर में लगी आग से घिरे पोता-पोती को बचाने गई दादी भी आयी चपेट में, तीनों की मौत

एमपी: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित 6 लोगों को इंदौर जिला कोर्ट ने सुनाई एक-एक साल की सजा, यह है मामला

Leave a Reply