नई दिल्ली. 1 अप्रैल यानी आज से नया वित्त वर्ष 2022-23 शुरू हो गया है। नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन ही आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। जहां एक तरफ पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है वहीं दूसरी ओर एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज जारी कर दिए गए हैं। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने इस बार LPG गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी बढ़ोतरी की है। एक झटके में एलपीजी गैस की कीमतों में 250 रुपए की वृद्धि की गई है।
गौरतलब है कि, एलपीजी गैस की कीमतों में यह वृद्धि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि, 22 मार्च 2022 को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी जबकि कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था।
अब 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर को दिल्ली में रीफिल करवाने के लिए 2253 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं कोलकाता में अब 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये और मुंबई में 1955 की जगह 2205 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं चेन्नई में अब 2138 रुपये के बजाय 2406 रुपये देने पड़ेंगे। बता दें कि, 1 मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में रीफिल हो रहा था वहीं 22 मार्च को घटकर 2003 रुपये पर आ गया था।
आज यानी नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन (1 अप्रैल, 2022) घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर दिल्ली में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये में मिल रहा है। लखनऊ में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत 987.50 रुपए पटना में 1039.50 रुपए है। रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं।
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कसा तंज: राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी
महंगाई की मार: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या हैं नई कीमतें
बिजली कर्मियों का बढ़ा वेतन, MPPMCL ने जारी किए 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते के आदेश
महंगाई का एक और झटका: पेट्रोल-डीजल के बाद अब पीएनजी-सीएनजी के भी बढ़ गए दाम
Leave a Reply