जबलपुर में हाईवा की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, मां की मौत, बेटा घायल

जबलपुर में हाईवा की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, मां की मौत, बेटा घायल

प्रेषित समय :18:23:18 PM / Sat, Apr 2nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गंजताल सिहोरा में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब तेज गति से आए हाईवा के चालक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए, हादसे में महिला आशा श्रीवास्तव के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई, वहीं कार चला रहे बेटे अंशुल श्रीवास्तव के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, घायल अंशुल को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है, घटना के बाद सिहोरा जबलपुर रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही.

पुलिस के अनुसार पोलीपाथर ग्वारीघाट निवासी अंशुल श्रीवास्तव उम्र 31 वर्ष वन विभाग में कार्यरत है. अंशुल अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 6890 में मां आशा को बिठाकर शर्मा कालोनी कटनी गए थे, जहां से शाम 6 बजे के लगभग अंशुल अपने घर के लिए रवाना हुए, जब वे गंजताल सिहोरा से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान पीछे से आए हाईवा क्रमांक एमपी 21 एच 0933 के चालक ने टक्कर मारकर रौंद दिया, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार सवार अंशुल व उनकी मां आशा के शरीर पर गंभीर चोटें आई, राह चलते लोगों ने देखा तो दोनों को उठाकर शासकीय अस्पताल सिहोरा पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं अंशुल को उपचार के लिए भरती कर लिया गया. दुर्घटना के बाद सिहोरा-जबलपुर रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे,  दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटवाया, इसके बाद आवागमन शुरु हो पाया, पुलिस मामले में हाईवा चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा जबलपुर पहुंची, धुआंधार को देखकर हुईं अभिभूत, बोली ब्यूटीफुल

एमपी के जबलपुर में हिंदू नववर्ष के पहले दिन भगवा ध्वज कचरे की गाड़ी में डालने से बवाल

जबलपुर: हिरन नदी में नहाने गये दो मासूमों की डूबकर मौत, खिरहनी कला घाट में हादसा

जबलपुर में अब डेयरी संचालकों ने भी बढ़ाए दाम, 65 रुपये लीटर हुआ दूध

जबलपुर: खाद्य अधिकारी से वसूली करने वाला आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार, यह है पूरा मामला

Leave a Reply