जबलपुर: खाद्य अधिकारी से वसूली करने वाला आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार, यह है पूरा मामला

जबलपुर: खाद्य अधिकारी से वसूली करने वाला आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार, यह है पूरा मामला

प्रेषित समय :16:56:44 PM / Fri, Apr 1st, 2022

जबलपुर. जिले के खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी को अड़ीबाजी देकर रुपयों की मांग करने वाले तथाकथित आरटीआई एक्टिविस्ट को पुलिस ने आज 1 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया है, उसके खिलाफ ओमती पुलिस ने 384 का अपराध पंजीबद्ध किया था. पुलिस हिरासत में आया आरोपी बीते कई दिनों से अपूर्ति अधिकारी को परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर उन्होंने ओमती थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

ओमती पुलिस ने बताया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ सहायक आपूर्ति अधिकारी सुधीर दुबे ने पुलिस को बताया कि खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताने वाला अनिल जैन हमेशा रुपयों की मांग करता रहता है. रुपए न देने पर अनिल जैन आईटीआई लगाने एवं सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत करने की धमकी देता है. अनिल जैन 31 मार्च को सुधीर दुबे के कार्यालय पहुंचा और 500 रुपए की डिमांड करने लगा. रुपए देने से इंकार करने पर अनिल धमकाने लगा.

बताया जाता है कि अनिल जैन ज्यादातर समय कलेक्ट्रेट कार्यालय के आसपास ही घूमता रहता है. आरोपी अनिल जैन ने पूर्व में कनिष्ठ आपूर्ति संजीव अग्रवाल के विरुद्ध भी सीएम हेल्प लाइन में झूठी शिकायत की थी. पुलिस ने सभी मामलों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

1 अप्रैल से जबलपुर की 8 यात्री रेलगाडिय़ों में भी मिलेंगी जनरल टिकिट

जबलपुर के हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के भतीजे दामाद ने केरल में को-आपरेटिव बैंक पासवर्ड चोरी कर 1.80 करोड़ रुपए अपने व पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए, भागा विदेश

जबलपुर में कुख्यात बदमाश रईस चपटा के रसूख पर चला बुल्डोजर, 2 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन पर बने अवैध कब्जे जमीदोज..!

एमपी के जबलपुर में फिंगर प्रिंट के मिलान से पकड़े गए शातिर चोर, 4 चोरियों का खुलासा, लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर बरामद

जबलपुर में कुख्यात बदमाश रईस चपटा के रसूख पर चला बुल्डोजर, 2 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन पर बने अवैध कब्जे जमीदोज..!

Leave a Reply