जबलपुर. जिले के खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी को अड़ीबाजी देकर रुपयों की मांग करने वाले तथाकथित आरटीआई एक्टिविस्ट को पुलिस ने आज 1 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया है, उसके खिलाफ ओमती पुलिस ने 384 का अपराध पंजीबद्ध किया था. पुलिस हिरासत में आया आरोपी बीते कई दिनों से अपूर्ति अधिकारी को परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर उन्होंने ओमती थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
ओमती पुलिस ने बताया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ सहायक आपूर्ति अधिकारी सुधीर दुबे ने पुलिस को बताया कि खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताने वाला अनिल जैन हमेशा रुपयों की मांग करता रहता है. रुपए न देने पर अनिल जैन आईटीआई लगाने एवं सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत करने की धमकी देता है. अनिल जैन 31 मार्च को सुधीर दुबे के कार्यालय पहुंचा और 500 रुपए की डिमांड करने लगा. रुपए देने से इंकार करने पर अनिल धमकाने लगा.
बताया जाता है कि अनिल जैन ज्यादातर समय कलेक्ट्रेट कार्यालय के आसपास ही घूमता रहता है. आरोपी अनिल जैन ने पूर्व में कनिष्ठ आपूर्ति संजीव अग्रवाल के विरुद्ध भी सीएम हेल्प लाइन में झूठी शिकायत की थी. पुलिस ने सभी मामलों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-1 अप्रैल से जबलपुर की 8 यात्री रेलगाडिय़ों में भी मिलेंगी जनरल टिकिट
Leave a Reply