नई दिल्ली. कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और कई अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी महंगाई के मामले में धर्मनिरपेक्ष हैं, क्योंकि इसमें वह किसी के साथ पक्षपात नहीं करते. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि हाल के दिनों में ईंधन और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के चलते जनता पर 1,25,407 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ा है.
शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, इस देश में महंगाई अब एक इवेंट बन चुकी है. देश महंगे मोदी-वाद से पस्त और त्रस्त है. भाजपा की चुनावी जीत लूट का लाइसेंस बन गई है. एक अप्रैल से जो महंगाई बढ़ाई गई, उससे जनता पर 1,25,407 करोड़ रुपये का भार पड़ा है. सुरजेवाला ने आगे कहा कि, देश के 62 करोड़ किसानों पर टैक्स का बोझ डाला गया है. सरकार किसानों से आंदोलन का बदला ले रही है.
हमला जारी रखते हुए सुरजेवाला ने कहा कि, डीएपी खाद की प्रति बोरी का भाग 150 रुपये बढ़ा दिया गया है. मोदी जी, देश के लोगों को हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाकर 'गुड मॉर्निंग गिफ्ट देते हैं. बीते 12 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 7.20 रुपये प्रति लीटर बढ चुकी हैं. रसोई गैस की कीमतों में कई बार वृद्धि हो चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र: राज्य ईकाई ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर आधा लीटर दूध मुफ्त देने की घोषणा की
संकट में ठाकरे सरकार? कांग्रेस के 25 विधायकों ने दिखाए बागी तेवर, सोनिया से हस्तक्षेप की मांग
अभिमनोजः सियासी दबाव और गुटबाजी से मुक्त पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ही 2024 में कामयाबी दिला सकता है!
जबलपुर पहुंचे आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा अब कांग्रेस-भाजपा के नेता भी थाम रहे है पार्टी का दामन
Leave a Reply