जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के कब्जे से मुक्त कराई 13 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के कब्जे से मुक्त कराई 13 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन

प्रेषित समय :16:00:35 PM / Sun, Apr 3rd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक द्वारा गौर जमतरा में कब्जा की शासन की 13 करोड़ रुपए की जमीन को आज एंटी माफिया टीम ने मुक्त कराया है, रज्जाक पहलवान ने 2.5 एकड़ जमीन में सीमेंट के पोल गाड़कर तार की फेसिंग कर दी थी. एंटी माफिया टीम की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा.

बताया गया है कि बड़ी ओमती नया मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने नेशनल हाईवे 12 गौर जमतरा की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर शासन की 13 करोड़ रुपए की करीब 2.5 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया, यहां तक कि चारों ओर सीमेंट के पोल गाड़ दिए गए. रज्जाक पहलवान  द्वारा कब्जा की गई जमीन की शिकायत मिलने पर जांच कराते हुए जिला प्रशासन की टीम ने आज कार्रवाई करते हुए जमीन को रज्जाक के कब्जे से मुक्त कराया. गौरतलब है कि इसके पहले भी गौर क्षेत्र में रज्जाक पहलवान द्वारा शासकीय जमीनों पर किए गए कब्जों को खाली कराने की कार्यवाही की जा चुकी है. आज हुई कार्रवाई से गौर क्षेत्र में रहने वाले लोग एकत्र हो गए थे, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. कार्रवाई के दौरान डीएसपी अपूर्वा किलेदार, तहसीलदार श्याम चंदेले, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सोनी, बरेला टीआई जितेन्द्र यादव, गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा, खबरिया, रांझी, ग्वारीघाट व अधारताल थानाप्रभारी भी बल सहित मौके पर उपस्थित रहे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म..!

पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम

मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी

Leave a Reply