उत्तर प्रदेश के दिनेश की श्रीलंका में हुई मौत, शव भेजने के बदले पैसे मांग रही विदेशी कंपनी

उत्तर प्रदेश के दिनेश की श्रीलंका में हुई मौत, शव भेजने के बदले पैसे मांग रही विदेशी कंपनी

प्रेषित समय :13:25:46 PM / Sun, Apr 3rd, 2022

देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले में एक परिवार करीब हफ्ते भर से अपने परिजन के शव का इंतजार कर रहा है, लेकिन विदेशी कंपनी शव देने के एवज में पैसे मांग रही है.

देवरिया सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंगाही गांव के रहने वाले दिनेश चौहान श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित एक कंपनी में काम करते थे. वहां करीब हफ्ते भर पहले बिजली का झटका लगने से उनकी मौत हो गई, लेकिन उनका शव अब तक उनके घर नहीं पहुंचा है. शव के इंतजार में दिनेश के परिजन सदमे में हैं और पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

परिजनों ने यहां के स्थानीय विधायक शलभमणि त्रिपाठी से गुहार लगाई है, जिन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है. मृतक दिनेश के भाई प्रमोद के मुताबिक, कंपनी के अधिकारी शव भेजने के लिए कोर्ट की एनओसी न मिलने की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही उनकी शर्त है कि या तो शव मिलेगा या पैसा.

परेशान परिजनों ने सदर विधायक डॉ. शलभमणि त्रिपाठी से शव मंगाने के लिए मदद मांगी है. परिवार वालों ने बताया कि दिनेश कोलंबो की शिपिंग कंपनी में वेल्डर का काम करते थे. वह 20 जनवरी को ही नौकरी करने श्रीलंका गए थे, जहां बीते 28 मार्च को बिजली का करंट लगने से उनकी मौत हो गई, तब से परिजन शव का इंतजार कर रहे है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने तय किया 100 दिन का एजेंडा, देगी बंपर सरकारी नौकरियां और रोजगार के मौके

उत्तर प्रदेश: अखिलेश चुने गए सपा विधायक दल के नेता, शिवपाल फिर हुए पराए

उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान हुआ अनिवार्य, TET के तर्ज पर होगी शिक्षकों की नियुक्ति

उत्तर प्रदेश PF घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 8 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

उत्तर प्रदेश, गोवा में शिवसेना साफ हो गई, संजय राउत ने कहा, लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई

Leave a Reply