उत्तर प्रदेश: अखिलेश चुने गए सपा विधायक दल के नेता, शिवपाल फिर हुए पराए

उत्तर प्रदेश: अखिलेश चुने गए सपा विधायक दल के नेता, शिवपाल फिर हुए पराए

प्रेषित समय :08:54:26 AM / Sun, Mar 27th, 2022

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से सपा के विधायक दल का नेता चुना गया है. सपा के वरिष्ठ विधायक अवधेश प्रसाद ने सपा प्रमुख को विधायक दल नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका वरिष्ठ विधायक आलम बदी ने समर्थन किया. लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक के बाद सपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पत्रकारों को बताया कि अखिलेश यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है.  वहीं, पार्टी की बैठक में नहीं बुलाए जाने से शिवपाल सिंह यादव नाराज हैं.

विधायक दल का नेता चुने जाने के साथ ही अखिलेश यादव का उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष का नेता बनना तय है. मैनपुर की करहल विधानसभा सीट से जीतने वाले अखिलेश ने हाल ही में आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ अपनी पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए योगी आदित्यनाथ को सदन में चुनौती देने का निर्णय लिया था. लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से सपा के विधायक दल का नेता चुना गया है. सपा के वरिष्ठ विधायक अवधेश प्रसाद ने सपा प्रमुख को विधायक दल नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका वरिष्ठ विधायक आलम बदी ने समर्थन किया. लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक के बाद सपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पत्रकारों को बताया कि अखिलेश यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है.  वहीं, पार्टी की बैठक में नहीं बुलाए जाने से शिवपाल सिंह यादव नाराज हैं.

विधायक दल का नेता चुने जाने के साथ ही अखिलेश यादव का उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष का नेता बनना तय है. मैनपुर की करहल विधानसभा सीट से जीतने वाले अखिलेश ने हाल ही में आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ अपनी पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए योगी आदित्यनाथ को सदन में चुनौती देने का निर्णय लिया था.

चाचा और भतीजे में फिर तकरार?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने खुले तौर पर अपनी नाराजगी का इजहरा किया है. उन्‍होंने कहा कि मुझे पार्टी की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया. मैंने 2 दिनों तक प्रतीक्षा की और इस बैठक के लिए अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे, लेकिन मुझे आमंत्रित नहीं किया गया. साथ ही कहा कि मैं समाजवादी पार्टी से विधायक हूं,फिर भी आमंत्रित नहीं किया. वहीं, अपने अगले कदम को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही आपको बताऊंगा. जबकि शिवपाल सिंह यादव की नाराजगी को लेकर सपा यूपी अध्‍यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सहयोगी दलों को 28 को बुलाया जाएगा. उनका अपना अलग दल है. पल्लवी पटेल, ओपी राजभर, शिवपाल और महान दल को भी बाकी सभी सहयोगी दलों के साथ 28 मार्च को बुलाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नेता जी ने कहा 100 क्‍या 200 सीटें ले लेना, अखिलेश ने दी सिर्फ एक : शिवपाल यादव का छलका दर्द, बोले

अभिमनोजः अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के साथ आने से समाजवादी वोटों का बिखराव रूकेगा?

अखिलेश ने नहीं किया गठबंधन तो प्रसपा के लिए प्रचार करेंगे नेताजी: शिवपाल यादव

मुलायम सिंह यादव हमारे साथ हैं, समाजवादी पार्टी हमारी प्राथमिकता: शिवपाल यादव

Leave a Reply