जबलपुर में लगुन कार्यक्रम में मनपसंद गाना न बजाने पर उपजा विवाद, मारपीट, फायरिंग, वाहनों में तोडफ़ोड़

जबलपुर में लगुन कार्यक्रम में मनपसंद गाना न बजाने पर उपजा विवाद, मारपीट, फायरिंग, वाहनों में तोडफ़ोड़

प्रेषित समय :17:03:39 PM / Wed, Apr 6th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सुंदरादेही में आयोजित लगनोत्सव कार्यक्रम में आर्केस्टा में मनपसंद गाना न बजाने पर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि सुंदरादेही के गुड्डा ठाकुर ने अपने साथियों क ेसाथ मिलकर राजासिंह ठाकुर के घर पहुंचकर फायरिंग व तोडफ़ोड़ कर दी, जिससे राजा सिंह के घर के सामने खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, हमलावरों ने राजा व उनके परिजनों पर भी प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे तीन लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त रहा, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजासिंह ठाकुर रिश्तेदारों के साथ सुंदरादेही में आयोजित लगुन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे रहे, जहां पर आर्केस्टा में चल रहे गानों में डांस हो रहा था, डांस के दौरान मनपसंद गाना न बजाने पर गुड्डा ठाकुर भड़क गया, जिसका राजा ठाकुर से झगड़ा हो गया, देखते ही देखते तनाव के हालात निर्मित हो गए, जिसके चलते राजासिंह ठाकुर अपने बुलेरों वाहन से घर लौट आए, रात एक बजे के लगभग गुड्डा ठाकुर, देवराज ठाकुर व दिनेश ठाकुर अपने साथियों के साथ मोटर साइकलों से पहुंच गए, जिन्होने राजासिंह के घर पर पथराव कर दिया, शोर सुनकर राजा का बेटा सूरत बाहर निकला तो हमलावर पीछा करते हुए घर के अंदर आ गए, जिन्होने बेटे सूरतसिंह व पत्नी रामबाई पर हमला कर दिया, शोर सुरकर आसपास के लोग घरों से निकल आए, जिन्हे देख हमलावरों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया, जिससे भगदड़ व अफरातफरी मच गई, इस बीच बदमाशों ने राजासिंह की बुलेरों सहित अन्य वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, घटना को लेकर देर रात तक गांव में दहशत व्याप्त रही, यहां तक कि लोग घरों के बाहर ही बैठे रहे. वहीं पथराव व फायरिंग से राजासिंह की पत्नी घायल रामबाई ठाकुर की तबियत खराब हो गई, जिन्हे परिवार के कुछ सदस्य इलाज के लिए जबलपुर लेकर आए, आज सुबह पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घटना स्थल से 312 व 315 बोर के तीन खोखे एक जिंदा कारतूस बरामद किया, पुलिस ने इस मामले में गुड्डा ठाकुर व उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में लोडेड पिस्टल के साथ पकड़े गए तीन बदमाश

बिना टिकट यात्रियों से राजस्व वसूली में जबलपुर रेल मंडल का पूरे देश में अव्वल, आशीष यादव का भारतीय रेल में बना रिकार्ड

जबलपुर एसपी पर महिला इंस्पेक्टर ने लगाए प्रताडऩा के आरोप, मानव अधिकार आयोग ने डीजीपी से मांगा जवाब

जबलपुर एसपी पर महिला इंस्पेक्टर ने लगाए लैगिंक शोषण व प्रताडऩा के आरोप, मानव अधिकार आयोग ने डीजीपी से मांगा जवाब

जबलपुर में बदली स्कूलों की टाइमिंग, कलेक्टर ने जारी किए आदेश सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक ही लगेगे स्कूल

Leave a Reply