चंडीगढ़. पंजाब में सीएम भगवंत मान की अगुवाई वाली आप सरकार ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. सरकार बनने के बाद न तो नई सरकारी नौकरियां मिली और न ही कॉन्ट्रैक्ट वाले कर्मचारियों को पक्का किया गया. इसके बावजूद मान सरकार ने कच्चे कर्मचारियों का सेवा काल एक साल यानी 31 मार्च 2023 तक बढ़ाने का फरमान जारी कर दिया है. इस संबंध में सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर और संबंधित विभागों के प्रमुखों को पत्र भेज दिया गया है.
जब तक भर्ती नहीं, सेवा बढ़ा दी जाए
इस पत्र में लिखा गया है कि अगर किसी कॉन्ट्रैक्ट वाले पद पर रेगुलर भर्ती में समय लगता है तो उनका सेवा काल बढ़ा दिया जाए. अगर विभाग को जरूरत हो तो भी यह फैसला लिया जा सकता है. पत्र में लिखा गया कि इन कर्मचारियों की सेवा में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का कानून लाने तक बढ़ोतरी की जा सकती है. यह भी कहा गया है कि कई विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों की जगह रेगुलर भर्ती नहीं की गई है. इसलिए अगर रेगुलर भर्ती में समय लगता हो तो कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया जाए.
25 हजार सरकारी नौकरी और 35 हजार पक्के करने का था ऐलान
पंजाब में सरकार बनने पर सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया था कि उनकी सरकार 25 हजार सरकारी नौकरी देगी. एक महीने के भीतर इसका विज्ञापन जारी हो जाएगा. वहीं कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे 35 हजार कर्मचारी पक्के करने का ऐलान किया गया था. हालांकि इस संबंध में ऐलान से बढ़कर आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-CSK ने लगाई हार की हैट्रिक, पंजाब किंग्स ने धोनी की टीम को धो डाला
पंजाब में मस्जिद बनाने केरल के एनजीओ ने कश्मीर के माध्यम से दिया 70 करोड़ रुपये का फंड
पंजाब में मस्जिद बनाने केरल के एनजीओ ने कश्मीर के माध्यम से दिया 70 करोड़ रुपये का फंड
Leave a Reply