आईपीएल: चेन्नई के सामने 181 का टारगेट, पंजाब ने आखिरी 5 ओवर में 33 रन बनाए, लिविंगस्टोन ने खेली 60 रन की पारी

आईपीएल: चेन्नई के सामने 181 का टारगेट, पंजाब ने आखिरी 5 ओवर में 33 रन बनाए, लिविंगस्टोन ने खेली 60 रन की पारी

प्रेषित समय :21:45:24 PM / Sun, Apr 3rd, 2022

मुंबई. आईपीएल 2022 में टूर्नामेंट का 11वां मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 181 रन का टारगेट रखा है. पंजाब ने टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 180 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन (60) टॉप स्कोरर रहे, जबकि शिखर धवन (33) और जितेश शर्मा ने 26 रन बनाए. सीएसके की ओर से क्रिस जॉर्डन और ड्वेन प्रिटोरियस ने 2-2 विकेट लिए.

पहले 10 ओवर में पंजाब ने 3 विकेट खोकर 109 रन बना लिए थे. ऐसा लग रहा था कि टीम 200+ का स्कोर बनाने में सफल रहेगी, लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते हुए न सिर्फ रनों पर लगाम लगाई बल्कि लगातार विकेट भी चटकाए.

जॉर्डन ने लिए 2 विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस जॉर्डन ने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने शाहरुख खान (6) और ओडियन स्मिथ (3) को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. मेगा ऑक्शन में ष्टस््य ने जॉर्डन को 3.60 करोड़ रुपए में खरीदा था.

टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का

सातवें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर अंबाती रायडू ने लिविंगस्टोन का आसान सा कैच छोड़ दिया. इससे पहले इंग्लिश बल्लेबाज ने पांचवें ओवर में 108 मीटर लंबा छक्का जमाया. यह इस ढ्ढक्करु का सबसे लंबा सिक्स भी है.

लिविंगस्टोन की पहली आईपीेल फिफ्टी

लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 60 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए. उनका कैच शॉर्ट थर्ड मैन अंबाती रायडू ने पकड़ा. अपनी तूफानी पारी में लियाम ने 5 लंबे-लंबे सिक्स लगाए. बता दें कि आईपीएल में ये उनका पहला अर्धशतक रहा.

लियाम और गब्बर की साझेदारी

पंजाब किंग्स ने पहले दो विकेट 14 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने 52 गेंदों पर 95 रन जोड़े. इस जोड़ी को डीजे ब्रावो ने धवन को आउट कर तोड़ा. धवन ने 24 गेंदों पर 33 रन बनाए.

फिर दिखा धोनी का जलवा

मैच के दूसरे ही ओवर में महेंद्र सिंह धोनी का मैजिक देखने को मिला. भानुका राजपक्षे 9 रन बनाकर रन आउट हो गए. क्रिस जॉर्डन के ओवर की दूसरी गेंद पर भानुका हल्के हाथों से बॉलर के बाईं ओर शॉट खेलकर रन चुराना चाहते थे, लेकिन जॉर्डन ने चपलता से गेंद को पकड़ा और स्ट्राइक एंड पर गेंद को थ्रो किया. गेंद विकेट पर नहीं लगी, लेकिन धोनी आगे की तरफ भागते हुए आए और डाइव लगाते हुए गेंद को विकेट पर दे मारा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराया

आईपीएल 2022 के लिए जियो ने लॉन्च किए बेहतरीन क्रिकेट प्लान, जानें डिटेल

आईपीएल 2022: पहले मैच में मुंबई की हार, ललित-अक्षर ने 75 रन की साझेदारी कर दिल्ली को जीत दिलाई

आईपीएल 2022 का आगाज: सीएसके ने बनाये 131 रन, धोनी ने 38 गेंदों पर लगाया अर्धशतक, केकेआर को जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य

आईपीएल 2022 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डुप्लेसी को सौंपी टीम की कमान

Leave a Reply