कीव. हंगरी के रिफ्यूजी बॉर्डर पर एक महिला 2.2 अरब रुपये से ज्यादा का कैश लेकर पहुंची और सबको हैरान कर दिया। ये सारे पैसे एक सूटकेस में थे। कैश में अमेरिकी डॉलर और यूरो करंसी थी। नोटों के बंडल देख कस्टम अधिकारी भी हैरान हो गए। इस कैश को हंगरी के कस्टम डिपार्टमेंट ने पकड़ा है।
महिला की पहचान यूक्रेन के पूर्व सांसद इगोर कोटवित्स्की की पत्नी अनास्तासिया कोटवित्स्का के रूप में हुई है। ये पैसे 6 सूटकेसों में पड़े थे। हंगरी के कस्टम डिपार्टमेंट ने जब एनेस्तेसिया से पूछताछ की तो सही जवाब नहीं दे पाई। जिसके चलते कस्टम अधिकारियों ने एनेस्तेसिया को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पूर्व सांसद की पत्नी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ क्रिमिनल केस भी दर्ज किया गया है।
वहीं, कोटवित्स्की ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘मेरा सभी पैसे यूक्रेन के बैकों में जमा है। मैंने वहां से कुछ भी नहीं निकाला है। इसके बाद उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही बंद कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 52 वर्षीय कोटवित्स्की एक समय में यूक्रेन के सबसे अमीर सांसद कहे जाते थे।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमेरिका ने कहा-रूस से जंग लड़ना हमारे हित में नहीं, बस यूक्रेन के लिए हैं मजबूर
Russia-Ukraine War: अमेरिका ने कहा-रूस से जंग लड़ना हमारे हित में नहीं, बस यूक्रेन के लिए हैं मजबूर
ब्रिटिश उच्चायुक्त ने हिंदी में किया संबोधित, बोले- रूस की वजह से आजकल यूक्रेन में बहुत मुश्किल है
Leave a Reply