नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार में मुनाफावसूली के सेंसेक्स में 575 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई है तो निफ्टी 168 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. बाजार में लगातार चढ़ रहे मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखी गई है. आज के ट्रेडिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 575 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 59,034 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का निफ्टी 168 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 17,639 पर जाकर बंद हुआ.
आज फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. बैंकिंग के अलावा, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. आज निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक रहा जो 2.38 फीसदी उछला है. इसके अलावा डिवी लैब्स 1.40 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर 1.06 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.94 फीसदी, सिप्ला 0.75 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.63 फीसदी, एनटीपीसी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
अडानी पोर्ट्स का शेयर 3.59 फीसदी, टाईटन 3.05 फीसदी, एचडीएफसी 2.89 फीसदी, पावर ग्रिड 2.45 फीसदी, ओएनजीसी 2.29 फीसदी, विप्रो 2.22 फीसदी, आईओसी 1.98 फीसदी, रिलायंस 1.81 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. बीएसई के मुताबिक 3514 शेयरों में 1708 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं तो 1703 शेयर लाल निशान में बंद हुए. 103 शेयरों के भाव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. 342 शेयर अपर सर्किट तो 117 शेयर लोअर सर्किट में बंद हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में शानदार बढ़त, 60,000 के पार हुआ सेंसेक्स
नए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले कारोबारी दिन मामूली गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार
वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार
शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 57,800 के पार, 17300 के करीब निफ्टी
शेयर बाजार फिसला, सेंसेक्स 180 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी में भी कमजोरी
Leave a Reply