लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया, डिकॉक ने जड़ा दूसरा अर्धशतक

लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया, डिकॉक ने जड़ा दूसरा अर्धशतक

प्रेषित समय :08:26:04 AM / Fri, Apr 8th, 2022

मुंबई. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 में तीसरी जीत हासिल की. टीम ने टूर्नामेंट के अपने चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया. यह दिल्ली की 3 मैचों में दूसरी हार है. मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 149 रन बनाए थे. ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 61 रन की आक्रामक पारी खेली. जवाब में लखनऊ ने लक्ष्य को 19.4 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. क्विंटन डिकॉक ने 80 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके साथ टीम पॉइंट टेबल में 6 अंक के साथ 5वें से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. केकेआर की टीम टेबल में टॉप पर काबिज है. दिल्ली की टीम 7वें नंबर पर बनी हुई है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अच्छी शुरुआत की. कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. डिकॉक ने एनरिक नॉर्किया के पहले ओवर में हैट्रिक चौके और एक छक्के सहित 19 रन बटोरे. पावरप्ले के 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना विकेट के 48 रन था. इस बीच राहुल 25 गेंद पर 24 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव का शिकार बने. पहला विकेट 10वें ओवर में 73 रन के स्कोर पर गिरा. क्विंटन डिकॉक ने 36 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. 6 चौका और एक छक्का लगाया. यह उनका मौजूदा सीजन का दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने सीएसके के खिलाफ 61 रन बनाए थे. इस बीच नंबर-3 पर उतरे एविन लुईस बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 13 गेंद पर 5 रन बनाकर ऑफ स्पिनर ललित यादव की गेंद पर आउट हुए. ललित ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिया और एक विकेट लिया.

लखनऊ के 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए. टीम को अंतिम 6 ओवर में 46 रन बनाने थे और 8 विकेट शेष था. एनरिक नॉर्किया महंगे साबित हुए. उन्होंने 2.2 ओवर में 36 रन दिए. दो बीमर गेंद फेंकने के कारण उन्हें गेंदबाजी करने से रोक दिया गया. इस बीच डिकॉक 52 गेंद पर 80 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर आउट हुए. 9 चौका और 2 छक्का लगाया.

डिकॉक के आउट होने के बाद लखनऊ को अंतिम 4 ओवर में जीत के लिए 28 रन बनाने थे. दीपक हुडा और क्रुणाल पंड्या क्रीज पर थे. इस बीच 2 ओवर में दिल्ली के गेंदबाजों ने सिर्फ 9 रन दिए और मैच को रोचक बनाने की कोशिश की. अब गुजरात को 12 गेंद पर 19 रन बनाने थे. 19वां ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने डाला. उन्होंने 14 रन दिए. अंतिम ओवर में 5 रन बनाने थे. चौथी गेंद पर बदोनी ने छक्का लगाकर जीत दिलाई दी. क्रुणाल पंड्या 14 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल: मुंबई की लगातार दूसरी हार, राजस्थान ने 23 रन से हराया, चहल की शानदार बॉलिंग

आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराया

आईपीएल 2022: पहले मैच में मुंबई की हार, ललित-अक्षर ने 75 रन की साझेदारी कर दिल्ली को जीत दिलाई

आईपीएल 2022 के लिए जियो ने लॉन्च किए बेहतरीन क्रिकेट प्लान, जानें डिटेल

Leave a Reply