मुंबई. आईपीएल में मुंबई की जीत का खाता शनिवार को भी नहीं खुल सका. उसे लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान ने उसे 23 रन से हराया. चहल ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके. राजस्थान के बटलर ने शतक लगाकर स्कोर 193 रन पहुंचाया था.
टारगेट चेज कर रही मुंबई ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा का विकेट खोया. ईशान और तिलक ने 81 रन की पार्टनरशिप कर उम्मीद बांधी, पर दोनों फिफ्टी लगाकर आउट हो गए. इसके बाद पोलार्ड की धीमी बल्लेबाजी के चलते टीम 194 रन नहीं चेज कर पाई.
पोलार्ड बने हार के जिम्मेदार
मुंबई की हार के बड़े जिम्मेदार कीरोन पोलार्ड रहे. उन्होंने 24 गेंदों पर केवल 22 रन बनाए. पोलार्ड 13वें ओवर में बैटिंग के लिए आए थे, उस समय टीम का स्कोर 121/3 था और मुंबई अच्छी पोजिशन में थी. आखिरी 12 गेंदों में मुंबई को 39 रन बनाने थे, लेकिन पोलार्ड 10 रन ही बना सके. इससे पहले उन्होंने बतौर गेंदबाज 4 ओवरों में 46 रन खर्च किए थे.
चहल ने दिलाई रॉयल जीत
राजस्थान की जीत में बड़ा रोल युजवेंद्र चहल ने प्ले किया. स्टार गेंदबाज ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने लगातार दो गेंदों पर टिम डेविड (1) और डैनियल सैम्स (0) के विकेट लिए. हालांकि चहल हैट्रिक पूरी नहीं कर सके, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत प्रभावशाली रहा.
फिफ्टी बनाकर आउट हुए तिलक
मुंबई की पारी की सबसे बड़ी हाईलाइट तिलक वर्मा रहे. हैदराबाद के तिलक 33 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. उनको आर अश्विन ने बोल्ड कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. आईपीएल में अपना दूसरा ही मैच खेल रहे तिलक का ये पहला अर्धशतक रहा.
ईशान के 3 हजार रन पूरे
मुंबई की पारी में अपना 17वां रन बनाने के साथ ही ईशान किशन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए. ईशान 43 गेंदों में 54 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे. आईपीएल में ये उनका लगातार चौथा 50+ स्कोर रहे. आउट होने से पहले किशन ने तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों में 81 रन जोड़े.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल 2022: पहले मैच में मुंबई की हार, ललित-अक्षर ने 75 रन की साझेदारी कर दिल्ली को जीत दिलाई
आईपीएल 2022 के लिए जियो ने लॉन्च किए बेहतरीन क्रिकेट प्लान, जानें डिटेल
आईपीएल 2022 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डुप्लेसी को सौंपी टीम की कमान
दिल्ली कैपिटल्स को झटका- डेविड वॉर्नर आईपीएल के शुरुआती 4-5 मैच नहीं खेलेंगे
Leave a Reply