जबलपुर : हिरण पुल पर सुधार के चलते रीवा शटल रद्द, पवन, जनता, उधना एक्सप्रेस सहित यह गाडिय़ां डायवर्ट की गईं

जबलपुर : हिरण पुल पर सुधार के चलते रीवा शटल रद्द, पवन, जनता, उधना एक्सप्रेस सहित यह गाडिय़ां डायवर्ट की गईं

प्रेषित समय :20:20:14 PM / Fri, Apr 8th, 2022

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर-कटनी रेलखंड पर सिहोरा के हिरण नदी के पुल पर रेलवे द्वारा सुधार कार्य किए जाने के चलते आगामी 16 अप्रैल को कुछ गाडिय़ों को डाइवर्ट करने के साथ ही जबलपुर रीवा शटल को रेल प्रशासन ने रद्द किया है.

इस संबंध मे वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन ने बताया की हिरण नदी के ऊपर रेलवे पुल की चौथी स्पान का कार्य आगामी 16 अप्रैल को किया जाना प्रस्तावित है, जिसके चलते पुल पर से कुछ गाडिय़ों का संचालन निरुद्ध किया गया है. इसके तहत 16 अप्रैल को जबलपुर से रीवा जाने वाली शटल गाड़ी नंबर वन 1705 जबलपुर से रीवा नहीं जाएगी तथा वापसी में भी यह गाड़ी उस दिन जबलपुर नहीं आएगी.

इसी तरह प्रात: काल में कटनी से जबलपुर की ओर आने वाली 2 यात्री गाडिय़ां नंबर 12150 पुणे एक्सप्रेस एवम 11062 पवन एक्सप्रेस को भी कटनी से दमोह, सागर, बीना, भोपाल मार्ग से इटारसी पहुंचकर यह गाडिय़ां अपने गंतव्य की ओर जाएगी. मुंबई से आने वाली जनता एक्सप्रेस नंबर 13202 इटारसी से जबलपुर ना आकर भोपाल से बीना, सागर, कटनी होकर पटना की ओर जाएगी. इसी तरह उधना-बनारस एक्सप्रेस तथा कुर्ला रांची एक्सप्रेस भी इसी मार्ग से चलेगी. इसके अतिरिक्त इटारसी से कटनी के लिए चलने वाली पैसेंजर गाड़ी को जबलपुर में ही समाप्त कर दिया जाएगा तथा यह पैसेंजर गाड़ी जबलपुर से ही इटारसी की ओर वापस हो जाएगी. रेल प्रशासन द्वारा रीवा से जबलपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी गाड़ी को भी रीवा से सतना, मैहर होकर कटनी में लाकर समाप्त करके कटनी से ही वापस रीवा की ओर चलाया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर सीबीआई टीम का सिंगरौली में छापा, घर की भी सर्चिंग, कोल माइंस का इंस्पेक्टर 10 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया

जबलपुर में ग्रामीणों ने निगरानी बदमाश को लाठियों से पीट-पीट कर मार दिया..!

एमपी के जबलपुर पचमठा मंदिर में 1 टन महालड्डू का हनुमानजी को लगेगा भोग

Leave a Reply