हरियाणा: रोहतक में एटीएम भरने आई कैश वैन से 2.6 करोड़ की लूट, गार्डों ने विरोध किया तो मारी गोली

हरियाणा: रोहतक में एटीएम भरने आई कैश वैन से 2.6 करोड़ की लूट, गार्डों ने विरोध किया तो मारी गोली

प्रेषित समय :13:15:13 PM / Sat, Apr 9th, 2022

रोहतक. हरियाणा के रोहतक में सेक्टर-1 की मार्केट में दो बाइक सवार बदमाशों ने एटीएम में कैश डालने पहुंची कैश वैन से सनसनीखेज तरीके से करीब 2 करोड 62 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला, विरोध करने पर एक गार्ड को गोली मार दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए. रोहतक पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी और आसपास के जिलों की पुलिस से भी बदमाशों को पकड़ने में मदद मांगी है. दिनदहाड़े हुई इस बड़ी लूट के बाद से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. तमाम आला अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है.

फरार बदमाशों को जल्द पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें भी गठित की गई हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की तलाश में जुटी है. दरअसल विभिन्न बैंकों के एटीएम में कैश डालने का काम करने वाली निजी कंपनी के 2 कर्मचारी कैश वैन के साथ सेक्टर-1 के एटीएम में कैश डालने के लिए पहुंचे. जैसे ही वैन के साथ आए कर्मचारी नीचे उतरे तो पहले से ही घात लगाकर बैठे बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गार्ड को गोली लगी.

इसके बाद लुटेरों ने वैन में मौजूद कैश को बोरे में डाल लिया और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. वैन कर्मचारियों से पूरी वारदात के बारे में जानकारी ली गई.

पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, 2 करोड़ 62 लाख रुपए का कैश लेकर बदमाश फरार हुए हैं. मौके पर रोहतक रेंज की आईजी ममता सिंह और एसपी उदय सिंह मीणा भी पहुंचे. एसपी ने दावा किया कि बदमाशों के बारे में कुछ सुराग लगे हैं, सीसीटीवी फुटेज भी मिली है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, वैन कर्मचारी ने बताया कि किस तरह से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हरियाणा: सीएम खट्टर ने की 0001 नंबर छोड़ने की घोषणा, 4 गाड़ियों के वीआईपी नंबरों की होगी नीलामी

दिल्ली से हरियाणा ट्रांसफर नहीं होगी बिजली, हाईकोर्ट ने लगाई केंद्र के फैसले पर रोक

हरियाणा: करनाल में यमुना नहर में 3 युवक डूबे, खेत में काम करने वाले लोगों ने 2 को बचाया, तीसरे की तलाश जारी

राजधानी में बढ़ सकता है पावर कट का संकट, दिल्ली के हिस्से की बिजली हरियाणा को देगा केंद्र

हरियाणाः सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जहरीली गैस से दो भाईयों की मौत

Leave a Reply