नई दिल्ली. केंद्र द्वारा सभी वयस्कों के लिए कोविड-19 टीकों की बूस्टर डोज शुरू करने से एक दिन पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सिन टीकों की कीमतों को घटा दिया है. अब दोनों वैक्सीन की खुराक 225 रुपए होगी. वर्तमान में प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविशील्ड की प्रत्येक डोज 600 रुपए है, जबकि कोवैक्सिन की कीमत 1200 रुपए है.
ट्वीट कर दी जानकारी
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला और भारत बायोटेक कोफाउंडर सुचित्रा एला ने ट्विटर पर यह घोषणा की. पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत सरकार के साथ चर्चा के बाद एसआईआई ने निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत को 600 रुपए से 225 रुपए प्रति खुराक करने का फैसला किया है.
सरकार के फैसले की सराहना
अदार पूनावाला ने सभी वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक टीकाकरण शुरू करने के सरकार के फैसले की भी सराहना की. सुचित्रा एला ने कहा कि हमने प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोवैक्सिन की कीमत 1200 रुपए से 225 रुपए प्रति खुराक करने का फैसला किया है.
बूस्टर डोज लगवाने के नियम
वहीं बूस्टर शेड्यूल के लिए घरेलू टीकाकरण का पालन करना जारी रहेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एहतियाती खुराक के लिए उसी तरह के टीके का इस्तेमाल किया जाएगा. जो पहली और दूसरी खुराक के वैक्सीन के लिए इस्तेमाल किया गया था. इसका मतलब यह है कि जिस लाभार्थी को कोविशील्ड की दो खुराकें मिली हैं, उसे कोविशील्ड का तीसरा डोज लेना होगा.
10 अप्रैल से लगेगी बूस्टर डोज
18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग 10 अप्रैल से बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि प्रीकॉशन डोज के लिए वे नागरिक पात्र होंगे. जिनको दूसरी डोज के लिए 9 महीने बीत चुके हैं. हालांकि इसके लिए पैसे देने होंगे. बूस्टर डोज अनिवार्य नहीं है. यह लोगों के इच्छा पर निर्भर है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-8 मार्च को पेश होगा मध्य प्रदेश का बजट, अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज मिलने के हैं आसार
भारत-बायोटेक की नेज़ल वैक्सीन को ट्रायल की मिली मंजूरी, बूस्टर डोज के तौर पर होगा इस्तेमाल
भारत बायोटेक की Covaxin का बूस्टर डोज डेल्टा के साथ ही ओमिक्रॉन के खिलाफ भी प्रभावी
दावा: कोरोना के दोनों वेरिएंट ओमिक्रॉन और डेल्टा को बेअसर करने में सक्षम कोवैक्सीन का बूस्टर डोज
ओमिक्रॉन से सब होकर रहेंगे संक्रमित, बूस्टर डोज से भी नहीं रुकेगा, सरकारी एक्सपर्ट का दावा
Leave a Reply