अप्रैल महीना नई कार और बाइक खरीदने वालों के लिए काफी झटका देने वाला रहा है। जहां मारुति और टाटा समेत अन्य कई कार कंपनियों ने इस महीने अपनी कारों की कीमत बढ़ा दी है, वहीं हीरो मोटोकॉर्प और होंडा जैसी पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनियों ने अपने मोटरसाइकल और स्कूटर के दाम भी बढ़ा दिए हैं।
ऐसे में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर होंडा एक्टिवा के साथ ही कंपनी के अन्य पॉपुलर बाइक और स्कूटर की कीमत बढ़ गई है। आप भी इन दिनों होंडा का स्कूटर या कोई मोटरसाइकल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको इनके अप्रैल प्राइस डिटेल्स बताते हैं।
होंडा एक्टिवा हो गई महंगी
होंडा के स्कूटर और उनकी नई प्राइस लिस्ट की बात करें तो होंडा एक्टिवा 6जी एसटीडी वेरिएंट की कीमत में 833 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद नई कीमत 71,432 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। वही, एक्टिवा 6जी डीएलएक्स वेरिएंट की कीमत 832 रुपये बढ़कर 73,177 रुपये हो गई है। एक्टिवा 125 ड्रम वेरिएंट की कीमत 741 रुपये बढ़कर 74,898 रुपये हो गई है। एक्टिवा 125 अलॉय वेरिएंट की कीमत 842 रुपये बढ़कर 78,567 रुपये हो गई है। एक्टिवा 125 डिस्क वेरिएंट की कीमत 882 रुपये बढ़कर 82,162 रुपये हो गई है। एक्टिवा 125 एलई ड्रम वेरिएंट की कीमत 932 रुपये बढ़कर 79,657 रुपये हो गई है। वहीं, एक्टिवा 125 एलई डिस्क वेरिएंट की कीमत 882 रुपये बढ़ने के बाद 83,162 रुपये हो गई है।
मोटरसाइकल्स की नई कीमतें
होंडा के मोटरसाइकल की बढ़ी कीमतों की बात करें तो होंडा लीवो ड्रम वेरिएंट की कीमत 764 रुपये बढ़ने के बाद 73,938 रुपये है। वहीं, लीवो डिस्क वेरिएंट की कीमत 764 रुपये बढ़ने के बाद 77,938 रुपये हो गई है। होंडा की पॉपुलर बाइक सीबी शाइन के ड्रम वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 1371 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 76,314 रुपये हो गई है। वहीं, सीबी शाइन डिस्क वेरिएंट की कीमत 971 रुपये बढ़ने के बाद 80,314 रुपये हो गई है। एसपी125 ड्रम वेरिएंट की कीमत में 820 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद कीमत 81,407 रुपये हो गई है। वहीं, एसपी 125 डिस्क वेरिएंट की कीमत 819 रुपये बढ़कर 84,588 रुपये हो गई है।
छत्तीसगढ़: रायगढ़ में बड़ा सड़़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 3 युवकों की मौत
Leave a Reply