अपनों को मुश्किलों में छोड़ इस्लामाबाद से भागे इमरान खान, प्रवक्ता अर्सलान खालिद के घर हुई छापेमारी

अपनों को मुश्किलों में छोड़ इस्लामाबाद से भागे इमरान खान, प्रवक्ता अर्सलान खालिद के घर हुई छापेमारी

प्रेषित समय :12:53:47 PM / Sun, Apr 10th, 2022

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष को मिली जीत के बाद एक ओर जहां इमरान खान ने इस्लामाबाद छोड़ दिया तो वहीं दूसरी ओर उनके करीबियों पर एक्शन हो गया है. इमरान खान के प्रवक्ता डॉ. अर्सलान खालिद के घर छापेमारी की कार्रवाई हुई है. जानकारी के मुताबिक अर्सलान के परिवार के सभी सदस्यों से उनका फोन भी छीन लिया गया है. 

पीटीआई पार्टी ने खुद ट्वीट कर अर्सलान खालिद के घर छापेमारी की जानकारी दी है. पार्टी की ओर से लिखा गया, ये एक बेहद परेशान कर देने वाली खबर है. डॉ. अर्सलान खालिद के घर छापा मारा गया है. साथ ही उनके परिवार के सभी सदस्यों से मोबाइल फोन छीन लिया गया है.

पार्टी ने कहा, अर्सलान ने कभी किसी को सोशल मीडिया पर कुछ नहीं कहा, ना ही किसी अपशब्दों का इस्तेमाल किया. हालांकि, अर्सालन के घर किस कारण छापेमारी की कार्रवाई की गई है इसकी कोई सही जानकारी अभी नहीं है.

बता दें, इमरान खान, फवाद चौधरी समेत शाह मसूद के खिलाफ याचिका दायर हुई है. जानकारी के मुताबिक, इन तीनों के नामों को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डाले जाने की मांग हुई है जिस पर हाई कोर्ट 11 अप्रैल को सुनवाई करेगा. वहीं, इमरान खान के देश छोड़ कर जाने पर रोक लगा दी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान एंटी टेरर कोर्ट ने टेरर फंडिंग के दो मामलों में आतंकी हाफिज सईद को 31 साल की सजा सुनाई

अनंतनाग में लश्कर कमांडर मुठभेड़ में ढेर, कुलगाम में पाकिस्तानी आतंकी के छिपे होने का शक

सरकार ने 22 यूट्यूब चैनल किए ब्लॉक, इनमें 4 पाकिस्तानी न्यूज चैनल, भारत का दुष्प्रचार का आरोप

पाकिस्तान आर्मी का दावा: पीएम इमरान खान के खिलाफ विदेशी साजिश का कोई सबूत नहीं

पाकिस्तान: पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद होंगे कार्यवाहक प्रधान मंत्री, इमरान खान ने की किया नॉमिनेट

Leave a Reply