नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट का दौर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 1054 नए केस आए हैं. जबकि इस दौरान 29 मरीजों की मौत हो गई. शनिवार के मुकाबले आज करीब सौ मामले कम आए हैं. शनिवार को देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,150 नए केस आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से मौत के 29 और मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,685 हो गई है.
देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 11,132 हो गई है. जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.25 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.23 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,25,01,196 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 185.57 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं.
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 160 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर बढ़कर 1.55 प्रतिशत हो गई. पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 18,66,102 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 26,156 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले तीन दिन से दिल्ली में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है.
गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 34 नए मामले दर्ज किए गए और ये तीन सप्ताह में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12,24,025 हो गई है. वहीं, राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 10,942 के आंकड़े पर स्थिर रही. 14 मार्च को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 मामले सामने आए थे. अब तक 12,12,969 लोग महामारी को मात दे चुके हैं जिनमें शनिवार को ठीक हुए छह लोग भी शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात में मिला कोरोना के नए वेरिएंट XE का मरीज, स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने की पुष्टि
देश में फिर बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में 1150 नए मामले दर्ज, 83 लोगों की मौत
शंघाई में बेकाबू हुआ कोरोना: सरकार का आदेश- साथ में साेने, गले मिलने और किस करने पर पाबंदी
एमपी का जबलपुर हुआ कोरोना मुक्त..!
कोरोना से जंग : 10 अप्रैल से 18+ वालों को लगेगी बूस्टर डोज, निजी अस्पतालों में मिलेगी सुविधा
Leave a Reply