एमपी का जबलपुर हुआ कोरोना मुक्त..!

एमपी का जबलपुर हुआ कोरोना मुक्त..!

प्रेषित समय :22:04:17 PM / Tue, Apr 5th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है, जिसके चलते यही कहा जा रहा है कि जबलपुर अब कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुका है. यह जबलपुर के लिए सबसे राहत भरी खबर है.

बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला जबलपुर में ही सामने आया है, इसके बाद जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में हड़कम्प मच गया था, इसके बाद पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया गया है, पहला मामला सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले पूरे प्रदेश में सामने आने लगे, दूसरी लहर में जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में हा-हा कार मचा रहा, कई लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई, इसके बाद वैक्सीनेशन का दौर शुरु हो गया, हालांकि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में संक्रमण के मामले आए लेकिन कोरोना संक्रमण से मौत के मामले दूसरी लहर से कम रहे, जिसका कारण यह रहा कि लोगों ने वैक्सीनेशन कराया था. इसके बाद कोरोना संक्रमण के एक-दो मामले सामने आते रहे, आज जबलपुर में 210 सेम्पल की रिपोर्ट में एक भी मामला सामने नहीं आया है, वहीं एक व्यक्ति को संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया है, जिसके चलते अब जबलपुर में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं है, जिसके चलते यही कहा जा रहा है कि जबलपुर अब कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेल मंडल के इस स्टेशन पर अब सुपाड़ी के आइटम बिकेंगे

बिना टिकट यात्रियों से राजस्व वसूली में जबलपुर रेल मंडल का पूरे देश में अव्वल, आशीष यादव का भारतीय रेल में बना रिकार्ड

जबलपुर एसपी पर महिला इंस्पेक्टर ने लगाए प्रताडऩा के आरोप, मानव अधिकार आयोग ने डीजीपी से मांगा जवाब

जबलपुर में बदली स्कूलों की टाइमिंग, कलेक्टर ने जारी किए आदेश सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक ही लगेगे स्कूल

जबलपुर के नए एएसपी बने प्रदीप शेण्डे, ग्रामीण के 4 संभाग की कमान भी महिला अधिकारियों के पास

Leave a Reply