पाक पीएम शहबाज शरीफ ने मोदी को कहा धन्यवाद, बोले- भारत से चाहते हैं बेहतर रिश्ते, सुलझाना चाहते हैं विवाद

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने मोदी को कहा धन्यवाद, बोले- भारत से चाहते हैं बेहतर रिश्ते, सुलझाना चाहते हैं विवाद

प्रेषित समय :16:18:09 PM / Tue, Apr 12th, 2022

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय प्रधानत्री नरेन्द्र मोदी को उनके द्वारा दिए गए शुभकामना संदेश के बदले में धन्यवाद कहा है. अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि वो भारत के साथ शांतिपूर्ण और मजबूत संबंध बनाने के इच्छुक हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि वो भारत के साथ जम्मू कश्मीर समेत सभी मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं. शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान ने भी आतंकवाद की आग में काफी कुछ खोया है अब वो शांति स्थापित करना चाहता है.

बता दें कि पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को सोमवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति शहबाज शरीफ को देश के 23वें प्रधानमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. इसके बाद अपने पहले संबोधन में उन्होंने भारत के साथ रिश्ते सुधारने के साथ-साथ कश्मीर का राग भी अलापा था. उन्होंने कहा था कि शरीफ सरकार में भारत के साथ रिश्ते बेहतर रहे हैं.

उनके पीएम बनने पर भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया था कि शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई. भारत समूचे क्षेत्र में शांति स्थिरता चाहता है. साथ ही पूरा क्षेत्र आतंक मुक्त हो ये भारत की प्राथमिकता है. इसलिए हमारी प्राथमिकता में आर्थिक विकास की चुनौतियां और और अपने लोगों का उत्थान सुनिश्चित करना है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीआरपीएफ ने श्रीनगर एनकाउंटर का 6 दिनों बाद ले लिया बदला, पाकिस्तान के 2 आतंकियों को मार गिराया

पाकिस्तान के नए PM होंगे शहबाज शरीफ, आधी रात को सत्ता से बाहर हुए इमरान खान, गिरफ्तारी की भी लटकी तलवार

पाकिस्तान के सियालकोट मिलिट्री बेस में सिलसिलेवार विस्फोट, बेकाबू मिसाइल से हादसे की खबर

Leave a Reply