श्रीनगर. सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हाल में हुए हमले में शामिल दो आतंकवादी शहर में रविवार को हुई मुठभेड़ में मारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार के मुताबिक इस ऑपरेशन में पिछले दिनों सीआरपीएफ जवानों पर हमला करने वाले आतंकी को मार गिराया गया है. यानी सिर्फ 6 दिनों के बाद सीआरपीएफ ने बदला ले लिया.
मौके से ढेर सारे विस्फोटक बरामद किए गए है. विजय कुमार के मुताबिक 4 अप्रैल को सीआरपीएफ पर हमला करने वाले आतंकवादी पाकिस्तान के थे और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से ताल्लुक रखते थे. दोनों को मार गिराया गया. इस ऑपरेशन में श्रीनगर की पुलिस और सीआरपीएफ के लोग शामिल थे. विजय कुमार ने इस ऑपरेशन के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी है.
ऐसे शुरू हुआ एनकाउंटर
एक अधिकारी के मुताबिक, बिशंबर नगर में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके चलते दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई और आतंकवादी मारा गया.
4 अप्रैल को शहीद हुआ था सीआरपीएफ जवान
आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारा गया आतंकवादी चार अप्रैल को श्रीनगर के मैसूमा इलाके में हुए हमले में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था और एक अन्य घायल हो गया था. आईजीपी ने ट्विटर पर कहा, सीआरपीएफ जवानों पर हाल ही में हुए हमले में शामिल आतंकवादियों में से एक श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में मारा गया, जबकि दूसरे को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है.
अनंतनाग में भी एनकाउंटर
इससे पहले शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ हुई थी. इसमें लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया था. आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के शिरहामा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिसका माकूल जवाब दिया गया और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया और उसकी पहचान करने की कोशिशें जारी हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ के सीआरपीएफ केम्प में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला, 28 जवान हुए शिकार, जांच के आदेश
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सीआरपीएफ के तीन जवान घायल
सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारी, पत्नी ने फांसी लगाई, फोन पर बात कर रहे थे दोनों
यूपी चुनाव: कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की सीआरपीएफ जवान से झड़प
Leave a Reply