अलगाववाद की आहट! पंजाब के रोपड़ में लगे खालिस्तानी झंडे, पुलिस ने हटाये, तनाव का माहौल

अलगाववाद की आहट! पंजाब के रोपड़ में लगे खालिस्तानी झंडे, पुलिस ने हटाये, तनाव का माहौल

प्रेषित समय :12:42:08 PM / Wed, Apr 13th, 2022

रोपड़. जाब के रोपड़ स्थित मिनी सचिवालय परिसर के बाहर बुधवार सुबह खालिस्तान का बैनर मिला। यहां उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालयों के अलावा जिला अदालतें भी हैं। परिसर की चारदीवारी के बाहर लगे पेड़ों पर बैनर लगा दिया गया था।

पुलिस ने इसे सुबह करीब सात बजे हटा दिया। दक्षिणपंथी संगठनों के स्वयंसेवकों ने उपद्रवियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तानी समर्थकों ने  इसके अलावे श्री आनंदपुर साहिब की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी जगह-जगह बैनर और झंडे लगाए हैं। झंडों को किसी प्रिंटिंग मशीन से प्रिंट नहीं कराया गया था। इसे हाथों से ही तैयार किया गया था। इस घटना के बाद तनाव का माहौल है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

पुलिस ने फिलहाल सभी झंडों और बैनरों को हटाते हुए अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर किसने इसे लगाया है। आपको बता दें कि फिलहाल किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब में आम आदमी की सरकार फंसी मुश्किल में, गेहूं खरीद एजेंसियां गईं हड़ताल पर

दिल्ली में केजरीवाल ने पंजाब के बिजली अफसरों को किया तलब 300 यूनिट फ्री बिजली पर बैठक की, सीएम मान शामिल नहीं

इस साल भी जमकर बरसेंगे बदरा, मानसून सामान्य रहने का अनुमान; एमपी, यूपी और पंजाब, हरियाणा का यह है अनुमान

अभिमनोजः पंजाब कांग्रेस में बदलाव अच्छा है, लेकिन अनुशासन के बगैर कोई मतलब नहीं है?

Leave a Reply