पश्चिम बंगाल से जबलपुर रिसर्च करने आई युवती ने टीएफआरआई छात्रावास में फांसी लगाकर की आत्महत्या..!

पश्चिम बंगाल से जबलपुर रिसर्च करने आई युवती ने टीएफआरआई छात्रावास में फांसी लगाकर की आत्महत्या..!

प्रेषित समय :17:07:44 PM / Wed, Apr 13th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित टीएफआरआई में सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से रिसर्च करने आई युवती ने छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती द्वारा फांसी लगाए जाने की खबर से छात्रावास में हड़कम्प मच गया, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी.

पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से जबलपुर के गौर बरेला स्थित टीएफआरआई में प्रियदर्शनी क्षेत्री सितम्बर 2021 में अनुवांशिकी पर रिसर्च करने के लिए आई थी, जो टीएफआरआई के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी, बीती रात प्रियदर्शनी ने अपनी सहेलियों के साथ खाना खाया, इसके बाद वे अपने 16 नम्बर कमरे में सोने के लिए चली गई, जहां पर उन्होने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रियदर्शनी दूसरे दिन कमरे से बाहर नहीं आई, पहले तो सहेलियों ने आवाज लगाई, जब कोई जबाव नहीं मिला तो दरवाजा खटखटाया, इसके बाद भी कोई आहट नही मिली तो सहेलिया घबरा गई, जिनकी सूचना पर हॉस्टल के वार्डन सहित अन्य लोग भी आ गए, उन्होने भी प्रयास किए, इसके बाद गार्ड की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, अंदर जाकर देखा तो स्तब्ध रह गए, प्रियदर्शनी फांसी के फं दे पर झूल रही थी. सहेलियों ने प्रियदर्शनी को देखा तो वे कुछ पल के लिए अवाक रह गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को नीचे उतरवाकर कमरे की जांच की लेकिन कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिससे आत्महत्या किए जाने का कारण पता चल सके. प्रियदर्शनी के आत्महत्या किए जाने की खबर के बाद परिजन भी जबलपुर पहुंच गए, पुलिस का कहना है कि प्रियदर्शनी के मोबाइल फोन व परिजनों से पूछताछ के बाद कुछ पता चल सकेगा, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में छात्रों को जल्द मिलेगी डीजी लॉकर की सुविधा, ये होगा फायदा

मध्यप्रदेश में गीता के श्लोक पर छिड़ी महाभारत: पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा यदा-यदा हि मोदीस्य, भाजपा बौखलाई कहा, कुरान की आयत का उपयोग करके दिखाओ

मध्यप्रदेश में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म..!

पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम

मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन

Leave a Reply