Twitter को खरीदने के लिए एलन मस्‍क ने लगाई 41 अरब डॉलर की बोली, अपने ऑफर को बताया फुल एंड फाइनल

Twitter को खरीदने के लिए एलन मस्‍क ने लगाई 41 अरब डॉलर की बोली, अपने ऑफर को बताया फुल एंड फाइनल

प्रेषित समय :18:36:23 PM / Thu, Apr 14th, 2022

नई दिल्ली. टेस्ला के सीईओ और धनकुबेर एलन मस्‍क मशहूर माइक्रो ब्‍लागिंग साइट ट्विटर को खरीदना चाहते हैं. एलन मस्‍क ने ट्विटर बोर्ड में शामिल होने से मना करने के कुछ ही दिन बाद ट्विटर को लगभग 41 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क ने प्रति शेयर 54.20 डॉलर के हिसाब से खरीदने की पेशकश की है. यह कीमत 1 अप्रैल को ट्विटर के शेयर के बंद भाव से 38 फीसदी प्रति शेयर ज्‍यादा है. मस्‍क का कहना है कि ट्विटर में अपार संभावनाएं हैं. लेकिन वर्तमान स्‍वरूप में वो अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग नहीं कर पा रही है.

यूएस सिक्योरिटीज एक्सचेंज एंड एक्सचेंज कमीशन की फाइलिंग के मुताबिक, एलन मस्क की ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी है. यानी मस्क के पास ट्विटर के 73,486,938 शेयर्स हैं. एक अप्रैल को टेस्‍ला सीईओ की ट्विटर में हिस्‍सेदारी का पता चलते ही कंपनी के शेयरों में उछाल आ गया था. ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कुछ दिन पहले ही एलन मस्‍क को ट्विटर बोर्ड में शामिल होने का न्‍यौता दिया था. इस निमंत्रण को मस्‍क ने अस्‍वीकार कर दिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्‍क ने ट्विटर चेयरमैन ब्रेट टेलर को लिखे खत में कहा है, “निवेश करने के बाद से अब मुझे एहसास हुआ है कि कंपनी न तो इस सामाजिक अनिवार्यता को अपने मौजूदा स्वरूप में विकसित करेगी और न ही पूरा करेगी. ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है.” मस्क ने कहा है कि उनका प्रस्‍ताव फुल एंड फाइनल प्रपोजल है. अगर इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, उन्‍हें शेयर होल्‍डर के रूप में अपनी स्थिति पर दोबारा विचार करना होगा.

अमेरिका के मैनहट्टन की फेडरल कोर्ट में अभी कुछ दिन पहले ही एलन मस्‍क के खिलाफ ट्विटर के कुछ पूर्व शेयरधारकों ने मुकदमा दायर किया है. इन्‍होंने आरोप लगाया है कि टेस्‍ला के चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव ने जानबूझकर झूठे और भ्रामक बयान दिए और फेडरल लॉ के अनुसार निवेश के बारे में दी जाने वाली जरूरी जानकारी को छुपाया. मस्‍क ने अपने निवेश की जानकारी को इसलिए छुपाए रखा ताकि वे ट्विटर के ज्‍यादा शेयर सस्‍ते में खरीद सकें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एलन मस्क की हर घंटे की कमाई 100 अरब रुपये से ज्यादा, टेस्ला के शेयर में साल के पहले दिन आया 13.5% का उछाल

कंपनी की सर्विस से नाखुश शख्श ने 30 किलो डायनामाइट से उड़ा दी 75 लाख की टेस्ला कार

अमेरिका में टेस्ला की ऑटोपायलट कार में महिला ने दिया बच्ची को जन्म

अमेरिका में बनाएंगे इतिहास, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क देंगे 85 हजार करोड़ रुपये का टैक्स

अमेरिका में बनाएंगे इतिहास, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क देंगे 85 हजार करोड़ रुपये का टैक्स

Leave a Reply