नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश में सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से धरती हिलने से अफरा तफरी मच गई. अरुणाचल प्रदेश में सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मैग्नीट्यूड मापी गई है. हालांकि अभी तक भूकंप की वजह से किसी बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के झटके शुक्रवार सुबह 6.56 बजे महसूस किए गए.
भूकंप के झटकों से जब धरती हिली तो लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तर पांगिन में बताया गया है. जब भूकंप के झटके महसूस हुए तब लोग अपने घरों से बाहर आ गए. इसके साथ ही कुछ लोग अपने संबंधियों का हाल जानने के लिए उन्हें फोन करते हुए नजर आए.
बता दें कि भूकंप के झटके लगने और धरती हिलने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और पैनिक ना होने की अपील की है. वहीं लोग फोन कर अपने रिश्तेदारों और प्रियजनों का हाल-चाल जान रहे हैं.
बता दें कि भूकंप के पीछे का कारण टैक्टोनिक प्लेट्स को माना जाता है. दरअसल, पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने की वजह से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. ऐसे में जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
अरुणाचल के कामेंग सेक्टर में बर्फीले तूफान की चपेट में आए सेना के 7 जवान, बचाव अभियान जारी
अरुणाचल प्रदेश के पांगिन में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.3 रही तीव्रता
चीन ने अरुणाचल प्रदेश के लापता युवक को भारतीय सेना को सौंपा: किरेन रिजिजू
अरुणाचल के मिराम तोरन को सुरक्षित वापस करेगा चीन, कहा- प्रोटोकॉल फॉलो कर लौटाएंगे
Leave a Reply