अमेरिकी  एथलीट एलिसन फेलिक्स का ऐलान, 2022 सीजन के बाद लेंगी संन्यास

अमेरिकी  एथलीट एलिसन फेलिक्स का ऐलान, 2022 सीजन के बाद लेंगी संन्यास

प्रेषित समय :09:06:22 AM / Fri, Apr 15th, 2022

वाशिंगटन. अमेरिका के ‘ट्रैक एवं फील्ड’ इतिहास में सबसे ज्यादा ओलंपिक पदक जीतने वाली महिला एथलीट एलिसन फेलिक्स (Allyson Felix) ने कहा कि वह 2022 सत्र के बाद संन्यास ले लेंगी. फेलिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘यह सीजन समय के लिए नहीं बल्कि यह आनंद लेने के लिए है.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘अगर आप मुझे इस साल ट्रैक पर देखेंगे तो मैं उम्मीद करूंगी कि आपसे एक पल और एक स्मृति साझा करूं.’ फेलिक्स ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में 400 मीटर में कांस्य पदक जीतने के बाद चार गुणा 400 मीटर रिले में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. ये दोनों उनके 10वें और 11वें ओलंपिक पदक थे.

इससे उन्होंने अमेरिका की रिकॉर्ड बुक में कार्ल लुईस को पछाड़ दिया था. वह अब दुनिया में बस फिनलैंड के पावो नुर्मी से एक पदक पीछे हैं जिन्होंने 1920 से 1928 के बीच 12 पदक जीते थे.
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘इस सीजन में मैं महिलाओं और अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए दौडूंगी.’ फेलिक्स के नाम विश्व चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड 13 गोल्ड समेत कुल 18 पदक हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम बंगाल में 10वीं की परीक्षा में स्‍टूडेंट्स ने लिखा- खेला होबे

आईपीएल: चेन्नई के सामने 181 का टारगेट, पंजाब ने आखिरी 5 ओवर में 33 रन बनाए, लिविंगस्टोन ने खेली 60 रन की पारी

दिल्ली ने लखनऊ को 150 रनों का दिया टारगेट, पृथ्वी शॉ ने खेली 61 रनों की शानदार पारी

Leave a Reply