हम अहिंसा की बात करेंगे, लेकिन हाथ में छड़ी रखेंगे, दुनिया ताकत की भाषा सुनती हैः मोहन भागवत

हम अहिंसा की बात करेंगे, लेकिन हाथ में छड़ी रखेंगे, दुनिया ताकत की भाषा सुनती हैः मोहन भागवत

प्रेषित समय :07:31:59 AM / Fri, Apr 15th, 2022

हरिद्वार. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद, महर्षि अरविंद के सपनों का भारत साकार होने के करीब है और इसके लिये पूरे समाज को साथ मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि ‘हम अहिंसा की बात करेंगे, लेकिन हम अपने हाथ में छड़ी रखेंगे. हमारे मन में किसी के प्रति शत्रुता नहीं है, लेकिन दुनिया ताकत की भाषा सुनती है. इसलिये, हमारे पास वैसी शक्ति होनी चाहिये, जो दिखाई दे.’

हरिद्वार में बुधवार को साधु संतों को संबोधित करते हुए भागवत ने ईश्वर और आम आदमी के बीच सेतु के तौर पर काम करने के लिये उनकी तारीफ की. आरएसएस द्वारा साझा किये गए उनके भाषण के अंश के अनुसार, भागवत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक के बी हेडगेवार ने इसके स्वयंसेवकों को धर्म की रक्षा के लिये ‘चौकीदारी’ की भूमिका सौंपी है.

भागवत ने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद, महर्षि अरविंद के सपनों के भारत का साकार होने के करीब है. लोगों ने कहा कि इस गति से चले तब इसमें 20-25 साल लग जायेंगे, लेकिन अपने अनुभवों से मुझे लगता है कि यह आठ से 10 साल में साकार हो जाएगा. इसके लिये, पूरे समाज को साथ मिलकर काम करना होगा.’

आरएसएस प्रमुख ने ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद गिरि की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और गुरुत्रय मंदिर के लोकार्पण समारोह में कहा कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है. सनातन धर्म और भारत समान शब्द हैं. हमारी राष्ट्रीयता गंगा के प्रवाह की तरह कल-कल करके बह रही है. जब तक राष्ट्र है, तब तक धर्म है. धर्म के उत्थान के लिए प्रयास होगा तो भारत का उत्थान होगा. एक हजार साल तक भारत में सनातन धर्म को समाप्त करने के प्रयास किए गए, मगर वो लोग मिट गए. हम और सनातन धर्म आज भी वहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नागपुर: जैश के निशाने पर आरएसएस मुख्यालय, बड़े नेताओं को भी खतरा, सुरक्षा बढ़ाई

आरएसएस के स्वातंत्र्य नाद शिविर का भूमिपूजन हुआ सम्पन्न, डॉ भागवत शामिल होंगे

मोहन भागवत ने शिक्षा और स्वास्थ्य को बताया मूलभूत जरूरत

धर्म संसद में दिए गए बयानों से RSS ने बनाई दूरी, भागवत ने कहा- अपमानजनक बयान नहीं करते हिंदू विचारधारा का प्रतिनिधित्व

एमपी के जबलपुर पहुंचे आरएसएस प्रमुख डा. मोहन भागवत, पदाधिकारियों से की मुलाकात

Leave a Reply