पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवकों का तीन दिवसीय स्वातंत्र्य नाद कार्यक्रम स्थगित होने के बाद आज संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत का आगमन हुआ, श्री भागवत सीधे राइट टाउन स्थित संघ के मुख्यालय केशव कुटी पहुंचे, जहां पर उन्होने पदाधिकारियों से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की. आरएसएस प्रमुख रात्रि विश्राम के बाद 17 जनवरी को रवाना होगें.
आरएसएस प्रमुख डा. मोहन भागवत का ट्रेन से करेली जिला नरसिंहपुर स्थित नर्मदा तट बरमान घाट आगमन हुआ, यहां पर श्री भागवत ने नर्मदा परिक्रम कर रहे स्वामी ईश्वरानंद उत्तम से मुलाकात की, इसके बाद वे बरमान से कार द्वारा जबलपुर में राइट टाउन स्थित संघ के मुख्यालय केशव कुटी पहुंचे, यहां पर संघ प्रमुख ने पदाधिकारियों से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, श्री भागवत के आगमन को लेकर राइट टाउन क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे, चारों ओर पुलिस का पहरा रहा, केशव कुटी में सिर्फ उन्ही लोगों को प्रवेश दिया गया, जिनके बारे में संघ के पदाधिकारियों ने पूर्व में ही सूचना दे दी थी. गौरतलब है कि संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत के सानिध्य में जबलपुर में तीन दिवसीय आरएसएस का एकत्रीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में तीसरी लहर के बीच कोरोना से चौथी मौत, 482 पाजिटिव मिलने से सनसनी..!
जबलपुर में घर से चिप्स लेने निकले मासूम बच्चे की लोडिंग वाहन की टक्कर से मौत
जबलपुर में स्कूल जा रही नाबालिगा का अपहरण कर रेप की कोशिश
जबलपुर कलेक्टर ने गोद लिया रेलवे सराय आंगनबाड़ी केंद्र..!
जबलपुर में दिल-दहलाने वाला हादसा: ट्रेन आते देख पटरी पर लेट गया युवक, तीन टुकड़ों में बंट गया शरीर
Leave a Reply