नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़े को लेकर भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर सवाल उठाए हैं. भारत ने कहा है कि WHO ने मौत की संख्या का कैलकुलेशन करने के लिए जो तरीका अपनाया है, वो सही नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत जैसे बड़े देश में जहां इतनी ज्यादा जनसंख्या है, वहां ऐसे फॉर्मूले नहीं अपनाए जा सकते. बता दें कि भारत को इस मामले में इसलिए सफाई देनी पड़ी क्योंकि दो दिन पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक आर्टिकल छापा था, जिसमें दावा किया गया था कि भारत कोरोना से होने वाली मौत की सही संख्या को लेकर WHO का सहयोग नहीं कर रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोविड मौतों की गणना के लिए WHO की कार्यप्रणाली पर चिंता जताई है. इस मामले में भारत की तरफ से WHO को 6 औपचारिक पत्रों की एक सीरीज़ भेजी गई. ये पत्र नवंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच लिखे गए थे. बता दें कि इस सिलसिले में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि चीन और बांग्लादेश ने भी चिंता जताई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘भारत इस मुद्दे पर WHO के साथ नियमित और गहन तकनीकी आदान-प्रदान कर रहा है. विश्लेषण में टीयर-1 देशों से सीधे प्राप्त मृत्यु दर के आंकड़ों का उपयोग करते हुए गणितीय मॉडलिंग प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है. टीयर-II देशों के लिए आंकड़े (जिसमें भारत भी शामिल है) भारत की मूल आपत्ति परिणाम के साथ नहीं है (जो कुछ भी हो सकता है) बल्कि उसी के लिए अपनाई गई कार्यप्रणाली है.’
मंत्रालय ने कहा कि ये मॉडल दो अलग-अलग मौत के आंकड़े देता है. भारत का कहना है कि टायर 1 देश और भारत के 18 राज्यों के डेटा मेल नहीं खाते हैं. भारत ने कहा, ‘अनुमानों में इतना बड़ा अंतर इस तरह के मॉडलिंग की वैधता और सटीकता के बारे में चिंता पैदा करता है. अगर देश में गणना की गई कोविड-19 मौतों के लिए अपनाया गया मॉडल सटीक है, तो इसे सभी टियर I देशों के लिए भी अपनाया जाना चाहिए.’
अब तक WHO ने भारत के सवालों का कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया है. मंत्रालय ने कहा कि देश का मानना है कि कार्यप्रणाली पर गहराई से स्पष्टता और इसकी वैधता का स्पष्ट प्रमाण नीति निर्माताओं के लिए महत्वपूर्ण है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 16 अप्रैल, 2022 तक, कुल 5,21,747 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, सरकार ने सभी अस्पतालों से अलर्ट पर रहने को कहा
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
चीन में 26 हजार से ज्यादा कोरोना केस, शंघाई में एक वक्त का मिल रहा खाना
कोरोना से निपटने चीन में सख्त लॉकडाउइन, शंघाई में फंसे लोग, घरों की खिड़की से चीख रहे
कोरोना से मौतों पर क्लेम फाइल करने की सुप्रीम कोर्ट ने समय सीमा तय की, आदेश में यह कहा
Leave a Reply