नई दिल्ली. दिल्ली में बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है और सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने को कहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली सरकार स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है और सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. हमने अपने स्वास्थ्य ढांचे को पूरी तरह से बेहतर किया है. इसके साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.
उन्होंने कहा, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रही है. वहीं, जरूरत पड़ने पर आरटी-पीसीआर टेस्टिंग को भी बढ़ाया जाएगा. सरकार टेस्टिंग, ट्रेसिंग और इलाज के सिद्धांत पर काम कर रही है. दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में लोगों को जल्द ही विभिन्न टीकों की एहतियाती खुराक मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी.
सत्येंद्र जैन ने लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की भी अपील की और कहा, इलाज से बेहतर बचाव है. जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लिया है या केवल पहली खुराक ली है, उन्हें पूर्ण टीकाकरण के लिए जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाना चाहिए.
गौरतलब है कि दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 366 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण दर बढ़ कर 3.95 प्रतिशत पर पहुंच गई. शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड के मामलों और संक्रमण दर में वृद्धि दर्ज की गई है.
विभाग के बुलेटिन के अनुसार, शहर में कोविड के कुल 685 मरीज अपने घरों पर पृथक-वास में हैं. इसमें कहा गया है कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 9,735 बिस्तरें हैं और उनमें से 51 (0.52 प्रतिशत) अभी भरे हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नोएडा और गाजियाबाद के बाद दिल्ली के स्कूल में भी कोरोना की दस्तक, एक छात्र और टीचर कोरोना पॉजिटिव
नोएडा के निजी स्कूल में कोरोना, 13 स्टूडेंट और 3 टीचर मिले पॉजिटिव, 18 अप्रैल तक स्कूल बंद
कोरोना से मौतों पर क्लेम फाइल करने की सुप्रीम कोर्ट ने समय सीमा तय की, आदेश में यह कहा
देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 1054 नए केस, 29 मरीजों की मौत
Leave a Reply