एमपी में ट्रांसपोर्ट कमिश्रर के पीए की साजिश: मंत्री गोविंद राजपूत-कमिश्नर के खिलाफ एक पत्रकार के नाम से की फर्जी शिकायतें, सीएम व जांच एजेंसियों को भेजे पत्र

एमपी में ट्रांसपोर्ट कमिश्रर के पीए की साजिश: मंत्री गोविंद राजपूत-कमिश्नर के खिलाफ एक पत्रकार के नाम से की फर्जी शिकायतें, सीएम व जांच एजेंसियों को भेजे पत्र

प्रेषित समय :21:43:49 PM / Sun, Apr 17th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ट्रांसपोर्ट कमिश्रर मुकेश जैन के पीए सत्यप्रकाश शर्मा की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है. पीए सत्यप्रकाश शर्मा ने अपने ड्राइवर अजय सालुंके के जरिए एक पत्रकार के नाम से सीएम शिवराजसिंह चौहान सहित 7 जांच एजेंसियों को शिकायतें भेजी, जिसमें उसने प्रदेश के टोल नाकों से 50 करोड़ रुपए की अवैध वसूली के आरोप लगाए है. मामले में जब पत्रकार धर्मवीर कुशवाहा के पास स्पीड पोस्ट से मैसेज आए तो मामले का खुलासा हुआ है, मामले में क्राइम ब्रांच ने ड्राइवर अजय सालुंके को हिरासत में ले लिया है, वहीं साजिश क ा मास्टर माइंड सत्यप्रकाश शर्मा फरार है.

खबर है कि ग्वालियर के सिंधिया नगर निवासी पत्रकार धर्मवीर कुशवाहा को 4 अप्रेल को स्पीड पोस्ट बुक कराने के 9 मैसेज आए, एक के बाद एक मैसेज देखकर धर्मवीर स्तब्ध रह गए, उन्होने सर्च किया तो पता चला कि पार्सल डाकघर काउंटर स्टेशन से बुक किया गया है, इसके बाद वे स्वयं ही स्टेशन पहुंच गए, जहां पर धर्मवीर ने जानकारी दी कि मैसेज आए है लेकिन उन्होने कोई स्पीड पोस्ट नहीं किए है, दूसरे दिन आवेदन देकर सभी स्पीड पोस्ट रिकाल कराए, जिसपर सात अप्रेल को धर्मवीर के घर के पते पर 6 स्पीड पोस्ट तो रुकवा दिए लेकिन तीन पोस्ट हो गए, उन लिफाफो को खोलकर देखा गया तो पेपर्स में हैरान करने वाली जानकारी रही, उनके नाम से किसी ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत व ट्रांसपोर्ट कमिश्रर मुकेश जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें की गई थी, जबकि धर्मवीर कुशवाहा का इस तरह शिकायतों से कोई लेना देना नहीं थी, इस बात की शिकायत तत्काल क्राइम ब्रांच से की गई जिसपर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज जांच शुरु कर दी. इधर धर्मवीर कुशवाहा का कहना है कि मेरे नाम से शिकायत कर मंत्री व ट्रांसपोर्ट कमिश्रर को मेरे खिलाफ कराना चाहता है, हो सकता है कि इसमें उसका कोई फायदा होगा. मामले में एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया जांच कर रहे है.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा-

पुलिस ने जांच के दौरान स्टेशन स्थित डाकघर के सीसीटीवी के फुटेज देखे तो बुकिंग के वक्त एक युवक लिफाफे लेकर आते दिखाई दिया, जिसकी पहचान ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश जैन के पीए सत्यप्रकाश शर्म के ड्राइवर अजय सालुंके के रुप में हुई, पुलिस ने जब अजय सालुंके को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. अजय सालुंके ने पूछताछ में यह भी जानकारी दी कि सत्यप्रकाश शर्मा के कहने पर ही स्पीड पोस्ट किए है, इसके बाद पुलिस ने सत्यप्रकाश की तलाश शुरु कर दी है.

सीएम सहित केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को भेजी थी शिकायतें-

बताया गया है कि पत्रकार धर्मवीर कुशवाहा के नाम से सीएम शिवराजसिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, हाईकोर्ट रजिस्ट्रार, महानिदेशक लोकायुक्त, भाजपा संगठन मंत्री सहित जांच एजेंसियों को शिकायतों के लिफाफे भेजे जाने थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में छात्रों को जल्द मिलेगी डीजी लॉकर की सुविधा, ये होगा फायदा

मध्यप्रदेश में गीता के श्लोक पर छिड़ी महाभारत: पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा यदा-यदा हि मोदीस्य, भाजपा बौखलाई कहा, कुरान की आयत का उपयोग करके दिखाओ

पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम

मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी

Leave a Reply